2018 World T20: वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 31 रन से हराया

Updated: Thu, Nov 15 2018 17:40 IST
Twitter

सेंट लूसिया, 15 नवंबर (CRICKETNMORE)| काइसिया नाइट (32) के बाद कप्तान स्टेफनी टेलर (12/4) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज ने यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्वक प के ग्रुप-ए मैच में साउथ अफ्रीका को 31 रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज की दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है और वह चार अंकों के साथ ग्रुप-ए में टॉप पर है। वहीं, साउथ अफ्रीका की दो मैचों में यह पहली हार है। 

मेजबान वेस्टइंडीज ने बुधवार रात यहां डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 107 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए नाइट ने 36 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के जबकि नताशा मैक्लीन ने 24 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 28 रन का योगदान दिया। 

साउथ अफ्रीका के लिए शबनीम इस्माइल ने तीन, कप्तान डेन वेन निकर्क ने दो और मोसलीन तथा सुने लुस ने एक-एक विकेट लिए। 

साउथ अफ्रीका की टीम 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में 76 रन पर ढेर हो गई। टीम एक समय दो विकेट पर 48 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। लेकिन फिर इसके बाद उसने 28 रन के अंदर अपने नौ विकेट गंवा दिए। 

अफ्रीकी टीम की ओर से मेरिजाने कैप ने 26 और लीजेले ली ने 24 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सकीं। 

विंडीज की ओर से टेलर ने 28 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उनके अलावा सकीरा सेलमान, शमीलिया कोलैन और डीएंड्रा डॉटिन ने एक-एक विकेट चटकाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें