आईपीएल ऑक्शन: आर्मी सैल्यूट के लिए मशहूर कॉटरेल 8.50 करोड़ रुपये में गए पंजाब, नाथन को मुंबई ने खरीदा

Updated: Thu, Dec 19 2019 18:37 IST
twitter

कोलकाता, 19 दिसम्बर  अपने आर्मी सैल्यूट के लिए मशहूर वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ पदार्पण करेंगे। बाएं हाथ के इस गेंदबाज के लिए पंजाब ने गुरुवार को जारी नीलामी में 8.50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इससे पहले कॉटरेल कभी भी आईपीएल में नहीं खेले हैं। टी-20 में विंडीज के लिए उन्होंने अच्छा किया जिसका फायदा उन्हें मिला है। पंजाब के अलावा दिल्ली कैपिटल्स भी उनके लिए बोली लगा रही थी, लेकिन पंजाब बाजी मार ले गई।

आस्ट्रेलिया के नाथन कॉटरल नाइल भी अपने बटुआ में अच्छी खासी रकम ले जाने में सफल रहे हैं। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच उनको लेकर बोली लगाई गई जिसमें मौजूदा विजेता मुंबई ने आठ करोड़ देकर आस्ट्रेलियाई गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल किया।

राजस्थान रॉयल्स ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को फिर अपने साथ जोड़ा है। इस बार राजस्थान उनादकट को तीन करोड़ रुपये देगी। दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राडडर्स के लिए खेलने वाले पीयूष चावला इस बार चेन्नई के लिए खेलते नजर आएंगे। चेन्नई ने चावला के लिए 6.75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। आस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को दिल्ली ने 2.40 करोड़ में खरीदा है।

टीम साउदी, एंड्रयू टाई, डेल स्टेन, मोहित शर्मा, शै होप, हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ियों को कोई खरीददार मिला।

भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल पदार्पण करेंगे। उनके लिए हैदराबाद ने 1.90 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। राजस्थान और पुणे के लिए खेल चुके राहुल त्रिपाठी को कोलकाता ने 60 लाख रुपये दे अपने साथ जोड़ा।

विश्व कप खेलने गई भारत की अंडर-19 टीम के अहम बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को राजस्थान ने 2.40 करोड़ रुपये दिए हैं। वरुण चक्रवर्ती के लिए कोलकाता ने चार करोड़ रुपये खर्च किए।

इसी तरह बीते सीजनों में हैदराबाद के लिए खेलने वाले दीपक हुड्डा के लिए पंजाब ने 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। तेज गेंदबाज ईशान पोरेल को भी पंजाब ने अपने साथ उनकी बेस प्राइस 20 लाख में जोड़ा है। पंजाब ने ही युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के लिए दो करोड़ खर्च किए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें