डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से खुद को अलग करने के बाद कही ऐसी बात

Updated: Thu, Aug 08 2019 14:38 IST
twitter

नई दिल्ली, 8 अगस्त | टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि उनके लिए अपने टेस्ट करियर को शब्दों में बयां कर पाना लगभग नामुमकिन है। स्टेन (36) ने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और दक्षिण अफ्रीका के लिए अपने करियर में 93 मैचों में कुल 439 विकेट लिए। 

उन्होंने सन्यास की घोषणा करने के बाद बुधवार को सोशल मीडिया पर एक संदेश लिखा। स्टेन ने उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें शुभकामनाएं दीं। 

स्टेन ने लिखा, "क्या सफर रहा। मुझे पिछले दो दिनों में मिले संदेशों के लिए आप सभी का धन्यवाद। सन्यास लेने पर कोई क्या कहता है? मुझे नहीं पता कि टेस्ट क्रिकेट में अपने 15 वर्षो को शब्दों में कैसे बयां करुं , सच कहूं तो ऐसा कर पाना नामुमकिन है। मैंने हर सेकेंड इसका आनंद उठाया, अच्छे दिनों से लेकर बुरे दिनों तक यह सफर शानदार रहा। शायद एक दिन मैं इसे एक किताब में लिखने का प्रयास करुं गा, मुझे लगता है आपको तब तक इंतजार करना पड़ेगा।"

उन्होंने लिखा, "अभी सीमित ओवर के प्रारूप में कुछ समय खेलूंगा। टी-20 में बहुत मजा आता है।"स्टेन ने सोमवार को टेस्ट से सन्यास लेने की घोषणा की थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें