15 सितंबर। लगभग एक साल के बाद वनडे में वापसी कर रहे लसिथ मलिंगा ने एशिया कप के पहले मैच में गजब की गेंदबाजी की है और अबतक ये खबर लिखे जाने तक 4 विकेट चटका चुके हैं। स्कोरकार्ड
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट के इतिहास में लसिथ मलिंगा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। लसिथ मलिंगा के नाम अबतक 32 विकेट एशिया कप में हो गए हैं।
लसिथ मलिंगा ने मुरलीधरन के एशिया कप में 30 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आपको बता दें कि लसिथ मलिंगा ने वनडे क्रिकेट करियर में दूसरी दफा 4 विकेट एक मैच में लेने का कमाल किया है।
इससे पहले साल 2014 में पाल्लेकेले में साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ 4 विकेट हॉल लेने का कमाल किया था।
लसिथ मलिंगा की शानदार वापसी को देखकर जहां क्रिकेट फैन्स काफी खुश हैं तो वहीं जसप्रीत बुमराह भी काफी खुश हैं। जसप्रीत बुमराह ने ट्विट कर महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा को बधाई दी है।