VIDEO: कोहली ने केएल राहुल के सामने की गेंदबाजी, इनस्विंग गेंद पर आगे क्या हुआ?

Updated: Sun, Jun 13 2021 07:50 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले क्वारंटाइन से गुजर रहे भारतीय क्रिकेटरों ने हैम्पशायर बाउल में दो दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच के साथ इंग्लैंड के अपने दौरे की शुरुआत की।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शनिवार को पहले दिन के खेल के खास पलों की तस्वीरें और एक वीडियो जारी किया है। यह मैच शुक्रवार को शुरू हुआ है।

पहले दिन के खेल की सबसे हैरान कर देने वाली बात यह रही है कि टीम के कप्तान विराट कोहली भी गेंदबाजी करते हुए नजर आए और उन्होंने इस दौरान टीम के बल्लेबाज केएल राहुल के सामने बेहतरीन इनस्विंग गेंद फेंकी।

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल कोहली की गेंदबाजी करती हुए वीडियो डाली जिसमें गेंद स्विंग होने के बाद क्या हुआ उन्होंने आगे नहीं दिखाया। वीडियो डालते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,"इंट्रा-स्क्वाड" मैच में कप्तान बनाम कप्तान। आपको क्या लगता हौ आगे क्या हुआ होगा। स्ट्रेट ड्राइव, डिफेंस या एलबीडब्ल्यू"

गौरतलब है कि कोहली ने इससे पहले इंटरनेशनल मैचों में और यहां तक की आईपीएल में भी गेंदबाजी की है। टी-20 इंटरनेशनल में कोहली के नाम 4 विकेट, वनडे में 4 विकेट और आईपीएल में भी 4 विकेट ही दर्ज है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें