टीम इंडिया फिर बनेगी वनडे की नंबर 1 टीम, सीरीज से पहले जानें ICC रैकिंग का पूरा गणित

Updated: Sat, Oct 21 2017 20:13 IST

21 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद आत्मविश्वास से भरपूर भारतीय क्रिकेट टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच 22 अक्टूबर से पांच वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो जाएगी और इसका पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। 

इस सीरीज में कोहली की टीम दो लक्ष्य साथ लेकर चलेगी। पहला, न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करना और दूसरा, आईसीसी की वनडे रैंकिंग में फिर से पहला स्थान हासिल करना।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

हाल ही में जारी आईसीसी की वनडे टीमों की रैंकिंग में साउथ अफ्रीका ने भारत को पीछे धकेलते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया। इस रैंकिंग में दोनों टीमों के अंक बराबर हैं, लेकिन दशमलव अंक के आधार पर साउथ अफ्रीका पहले स्थान पर है।

अगर कोहली एंड कंपनी पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को हरा देती है तो वह भारत दोबारा वनडे रैकिंग में टॉप पर काबिज हो जाएगा। 

 

साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश के खिलाफ अभी एक और वनडे मैच खेलना है। अगर साउथ अफ्रीका इस मुकाबले में भी जीत हासिल कर लेता है तो भी उसके पॉइट्स में कोई इजाफा नही होगा। और भारतीय टीम पहला वनडे मैच जीतते ही फिर से पहले स्थान पर आ जाएगी।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

साउथ अफ्रीका को अगले तीन महीनों में कोई भी वनडे सीरीज नही खेलनी है। ऐसे में अगर भारतीय क्रिकेट टीम के पास लंबे समय तक 50 ओवर क्रिकेट में नंबर 1 टीम बने रहने का मौका होगा। 

अगर न्यूजीलैंड 2-1 से सीरीज जीत लेगी है तो टीम इंडिया को दो रेटिंग पॉइंट के नुकसान होगा लेकिन वह 118 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बनी रहेगी। अगर न्यूजीलैंड 3-0 से सीरीज जीतती है तो वह 115 पॉइट्स के साथ दो स्थान के साथ तीसरे नंबर पर आ जाएगी। जबकि भारत 117 पॉइट्स के साथ दूसरे स्थान पर ही रहेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें