PBKS के खिलाफ इस सेलिब्रेशन के पीछे क्या था सुयश शर्मा का असली इशारा? खुद बताया पूरा किस्सा; VIDEO

Updated: Fri, May 30 2025 18:38 IST
Image Source: X

RCB के युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाज़ी से धमाल मचा दिया, लेकिन मैच के बाद उनके एक खास जश्न ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस सेलिब्रेशन का असली मतलब अब खुद सुयश ने बताया है। उन्होंने ये भी बताया कि पिछले कुछ मुकाबलों में खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्होंने खुद पर भरोसा बनाए रखा। 

RCB की शानदार जीत के बाद जहां साल्ट की फिफ्टी सुर्खियों में रही, वहीं एक और खिलाड़ी था जिसने पंजाब को पूरी तरह घुटनों पर ला दिया सुयश शर्मा। युवा लेग स्पिनर ने क्वालिफायर-1 में 3/17 की जबरदस्त स्पेल डाली और मिडिल ऑवर्स में ऐसा कहर बरपाया कि पंजाब कभी वापसी ही नहीं कर सका।

मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्रा स्टेडियम की धीमी पिच पर सुयश ने शशांक सिंह, मुशीर खान और मार्कस स्टोइनिस जैसे अहम विकेट झटककर पंजाब की बैटिंग लाइनअप की बत्ती गुल कर दी। पंजाब सिर्फ 14.1 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गया और RCB ने ये टारगेट सिर्फ 10 ओवर में हासिल करके सीधे फाइनल में एंट्री मार ली।

मैच के बाद RCB ने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सुयश शर्मा ने अपनी वायरल 'माई ग्राउंड' सेलिब्रेशन को लेकर खुलासा किया। सुयश बोले, "ये मेरा सिग्नल था। मैं सबको बता रहा था कि मैं वापस आ गया हूं। मुझे मत भूलना।"

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ मैच उनके लिए अच्छे नहीं रहे थे, और उन्हें खुद से बात करनी पड़ी। खुद पर भरोसा बनाए रखा और जब टीम को सबसे ज़्यादा जरूरत थी, तब परफॉर्म करके दिखाया। सुयश बोले, "दो मैचों के बाद मैं काफी निराश था। लेकिन खुद पर शक नहीं किया। मुझे पता था कि मैं क्या कर सकता हूं। और जब ये मौका आया, सब ठीक हो गया। इसलिए वो सेलिब्रेशन आया।"

RCB के कप्तान राजत पाटीदार ने भी सुयश की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "मेरे विकेट टेकर बॉलर सुयश मिडिल ओवर्स में जिस तरह से उन्होंने कंट्रोल लिया, वो ग़ज़ब था। यही उनकी ताकत है।" हेड कोच एंडी फ्लावर ने भी कहा कि "ऐसी पिच पर, सुयश ने जो किया, वो मैच को हमारे लिए सेट कर गया।"

RCB अब 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होने वाले फाइनल में खिताब के एक क़दम दूर है। और अगर सुयश ऐसे ही कहर ढाते रहे, तो RCB का पहला खिताब अब ज़्यादा दूर नहीं दिखता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें