99 पर आउट हुए गांगुली और फ्लिंटॉफ बाथरूम से भागकर गाली देने चले आए

Updated: Fri, Jul 16 2021 14:57 IST
Image Source: Google

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों के बीच झड़प देखने को मिलती है। हालांकि कई बार विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के बीच ये नोकझोंक मैच में और भी रोमांच पैदा करते हैं।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी उन्हीं में से एक थे। इन दोनों के मैदान पर रहने से मैच में उत्साह चरम सीमा पर होता था और साथ ही क्रिकेट फैंस भी दुगने लगाव के साथ मैच का लुत्फ उठाते थे।

साल 2002 में भारत और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच खेला जा रहा था। उस मैच में इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उन्होंने गांगुली को 99 रनों पर आउट कर दिया।

हार्मिसन ने इस घटना का जिक्र ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग से उनके शो 'टेस्ट ऑफ टाइम' में किया।

हार्मिसन ने कहा कि जब उन्होंने गांगुली को आउट किया तब फ्लिंटॉफ मैदान पर मौजूद नहीं थे और वो तब ब्रेक लेकर मैदान के बाहर गए थे। लेकिन जैसे उनको पता चला कि गांगुली आउट हो गए तब वो टॉयलेट से बाहर दौड़ते हुए आए और उन्होंने आकर दादा को गाली दी और जब तक पूर्व भारतीय कप्तान मैदान से बाहर नहीं चल गए तब तक दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस चलती रही।

हालांकि अब गांगुली और फ्लिंटॉफ एक अच्छे दोस्त है। दोनों के मैदान पर यह टशन तब तक देखने को मिली जब तक दोनों इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें