'सर हां, कोई टिप्स सर', जब एमएस धोनी ने ट्रोलर की कर दी बोलती बंद
चेन्नई सुपरकिंग्स को पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनाने के बाद एमएस धोनी एक बार फिर से लाइमलाइट से दूर हो गए हैं। धोनी उन गिने चुने लोगों में आते हैं जो सोशल मीडिया और 5जी इंटरनेट के युग में भी अपने फोन से दूर रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय था जब ये दिग्गज क्रिकेटर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव था और यहां तक कि माही फैंस और ट्रोल्स को भी उन्हीं के अंदाज़ में जवाबे देते थे।
जी हां, ऐसा ही एक वाकया जुलाई 2012 में हुआ था जब एक फैन ने धोनी से 'अपनी बैटिंग पर फोकस' करने को कहा था। इस फैन ने ट्वीट करके धोनी से पंगा लिया था जिसमें इस फैन ने लिखा था, 'कृपया ट्विटर पर नहीं बल्कि अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दो एमएस धोनी।' ये वो समय था जब धोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे और अक्सर किसी भी ट्रोलर को जवाब देने से पीछे नहीं हटते थे।
ऐसे में माही ने इस फैन को भी इसी की भाषा में जवाब दिया और लिखा, "सर हां सर, कोई टिप्स सर।" धोनी के इस मजेदार जवाब ने ना केवल इस फैन को स्तब्ध कर दिया बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह का ज्ञान बांटने वाले लोगों को भी ये संदेश दिया कि अगर कोई जानबूझकर उनसे पंगा लेगा तो वो जवाब देने से पीछे नहीं हटेंगे।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
माही का ये पुराना ट्वीट इस समय काफी वायरल हो रहा है। वहीं, हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल के बाद, धोनी ने खुद ये खुलासा किया था कि वो अपने फोन से दूर रहना पसंद करते हैं। धोनी ने ये भी बताया कि अंबाती रायुडू भी ऐसा ही करते हैं। धोनी ने मैच के बाद कहा था, "मैं भारत ए के दौरे के बाद से उसके साथ लंबे समय से खेल रहा हूं। वो एक ऐसा खिलाड़ी है जो स्पिन और पेस को समान रूप से अच्छी तरह से खेल सकता है। ये वास्तव में कुछ खास है। मुझे लगा था कि वो कुछ खास करेगा, मैं वास्तव में उसके लिए खुश हूं। वो भी मेरी तरह है। वो ऐसा नहीं है जो अक्सर फोन का इस्तेमाल करता है।"