'जब ईशान किशन ने 200 बनाया था, तभी मेरा करियर खत्म हो गया था'

Updated: Wed, Jul 02 2025 12:20 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन गब्बर ने जिस तरह से आईसीसी इवेंट्स में भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन किया, वो आज भी भारतीय फैंस के ज़हन में ताज़ा है और इसी वजह से उन्हें मिस्टर आईसीसी भी कहा जाता है। हालांकि, जिस तरह से 'गब्बर' को भारतीय टीम से बाहर किया गया, वो काफी निराशाजनक था।

धवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुद खुलासा किया कि जब ईशान किशन ने डबल सेंचुरी लगाई थी तभी उन्हें पता चल गया था कि उनका करियर खत्म हो गया है। अगस्त 2024 में शिखर धवन ने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की और अपने शानदार करियर पर विराम लगा दिया। जब भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती, तो उन्होंने टॉप स्कोरर होने के चलते प्लेयर-ऑफ-द-टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता।

इसके अलावा उन्होंने 2015 के वनडे वर्ल्ड कप और 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में फिर से बल्लेबाजी में शीर्ष स्थान हासिल किया। आईसीसी इवेंट्स में उनका औसत 65 का रहा। 167 वनडे मैचों में धवन ने 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। 2022 में भारत का बांग्लादेश दौरा उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम दौरा बन गया, क्योंकि उन्होंने तीन पारियों में केवल 18 रन बनाए। इस दौरे में 24 वर्षीय ईशान किशन ने वनडे में दोहरा शतक जड़कर रिकॉर्ड बनाया और ऐसा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए।

किशन की 24 चौकों और 10 छक्कों से सजी 131 गेंदों पर 210 रनों की पारी को देख धवन को पता चल गया कि ये उनके भारतीय करियर का अंत है।धवन ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “मैं बहुत सारे 50 रन बना रहा था, मैंने 100 रन नहीं बनाए लेकिन मैंने बहुत सारे 70 रन बनाए। जब ​​ईशान किशन ने 200 रन बनाए, तो मेरी अंतरात्मा ने मुझसे कहा, ठीक है बेटा, ये तुम्हारे करियर का अंत हो सकता है। मेरे अंदर से एक आवाज आई और वही हुआ। फिर मुझे याद है कि मेरे दोस्त मुझे भावनात्मक सहारा देने आए थे। उन्हें लगा कि मैं बहुत उदास हो जाऊंगा। लेकिन मैं शांत था, मैं आनंद ले रहा था।”

धवन ने बांग्लादेश के खिलाफ उस मुकाबले में 3 रन बनाए और भारत ने 227 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। ये आखिरी बार था जब बाएं हाथ का ये बल्लेबाज भारत की तरफ से खेला। जब उनसे पूछा गया कि क्या टीम से बाहर किए जाने के बाद भारतीय टीम के किसी साथी ने उनसे संपर्क किया, तो 39 वर्षीय धवन ने नकारात्मक जवाब दिया और कहा कि टीम में अपनी जगह खोना उनके लिए कोई झटका नहीं है, क्योंकि वो आयु वर्ग के क्रिकेट से ही इसके आदी हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, "नहीं, ऐसा नहीं होता। शायद मैंने राहुल (द्रविड़) भाई से बात की हो। उन्होंने मुझे संदेश भेजा। हर किसी की अपनी यात्रा होती है और वो काम कर रहे होते हैं या दौरे पर होते हैं, ये बहुत सामान्य बात है। हम 14 साल से कम उम्र से इसके आदी हैं, ये पहली बार नहीं है जब मुझे बाहर किया गया या टीम में शामिल किया गया।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें