इशांत शर्मा का बयान, विराट कोहली की बल्लेबाजी देखकर पूरी टीम का आत्मविश्वास आसमान पर रहता है
15 दिसंबर। भारत ने यहां पर्थ स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का अंत अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 172 रनों के साथ किया।
आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 326 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है। इस लिहाज से भारत अभी भी आस्ट्रेलिया से 154 रन पीछे है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान विराट कोहली 82 और अजिंक्य रहाणे 51 रन बनाकर खेल रहे हैं। आपको बता दें दूसरे दिन के खेल के बाद इशांत शर्मा ने विराट कोहली की बल्लेबाजी को देखकर बड़ा बयान दिया है।
इशांत शर्मा ने कहा है कि जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो टीम हमेशा मैच में बनी रहती है और जीतने उम्मीद 100 फीसदी रहती है।
इसके अलावा इशांत शर्मा ने कहा कि विराट जब तक बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो बल्लेबाजी खेमा और टीम में आत्मविश्वास भरा रहता है। इशांत शर्मा को भरोसा है कि भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में भी अपनी पकड़ी मजबूत करने में सफल रहेगी।