T20 World Cup 2026 के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? तारीख आई सामानें

Updated: Fri, Dec 19 2025 14:09 IST
Image Source: Google

India’s Squad for T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) शनिवार (20 दिसंबर) को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर होने वाली टी-20 सीरीज औऱ टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की घोषणा करेगी।

बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में मिलेगी, जहां मीटिंग के बाद टीम के ऐलान के लिए प्रैस क्रॉफ्रेंस होगी। जिसमें टी-20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और अजित अगरकर के शामिल होने की उम्मीद है।

बता दें कि शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेलना है।

भारतीय टीम को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। इसके बाद पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेली जाएगी, जो फरवरी से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की आखिरी तैयारी के लिहाज से अहम है।

हालांकि ज़्यादातर जिन दावेदारों के चुने जाने की उम्मीद है, वे साफ हैं, लेकिन टीम में कुछ जगहों को लेकर काफी बहस हुई है।

इसमें से एक है शुभमन गिल जिन्हें एशिया कप के दौरान इस फॉर्मेट में टीम का उप-कप्तान बनाया गया था। लेकिन वह इस फॉर्मेट में संघर्ष करते हुए दिखे हैं और उनके आने के बाद संजू सैमसन को मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी कराई गई और फिर प्लेइंग इलेवन से ही बाहर कर दिया गया।

शुभमन गिल पैर की चोट के कारण लखनऊ में चौथा टी-20 से बाहर हो गए थए। यह देखना बाकी है कि क्या वह सीरीज़ का आखिरी मैच खेल पाएंगे और यह भी कि वह आने वाले मैचों के लिए पूरी तरह ठीक हो पाएंगे या नहीं।

Also Read: LIVE Cricket Score
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें