Updated WTC Points Table: किस पॉजिशन पर है शुभमन गिल की कैप्टेंसी वाली Team India? हालत बनी हुई है नाजुक
WTC Points Table: न्यूजीलैंड ने सोमवार, 22 दिसंबर को माउंट माउंगानुई के बे ओवल क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज को उनकी दूसरी इनिंग में 138 रनों पर ऑल आउट किया और तीसरे टेस्ट में 323 रनों से बड़ी जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी के साथ अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर एक बार फिर उथल-पुथल मच चुकी है। बता दें कि WTC की पॉइंट्स टेबल पर भारत का हालत काफी नाजुक है।
न्यूजीलैंड की टॉप-2 में एंट्री: वेस्टइंडीज को तीसरा टेस्ट हराने से कीवी टीम को बड़ा फायदा मिला है और अब वो WTC की पॉइंट्ल टेबल पर ऑस्ट्रेलिया के साथ टॉप-2 में पहुंच गए हैं। जान लें कि न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की साइकिल में अब तक 3 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्होंने 2 जीते और एक ड्रॉ करवाया। फिलहाल उनका जीत प्रतिशत 77.78 है। बताते चलें कि नंबर-1 की पॉजिशन पर ऑस्ट्रेलिया हैं जिन्होंने WTC की मौजूदा साइकिल में अब तक 6 मैच खेले है और सभी में जीत दर्ज की है। उनका जीत प्रतिशत 100 है।
साउथ अफ्रीका को हुआ नुकसान: न्यूजीलैंड की जीत और वेस्टइंडीज की हार से प्रोटियाज टीम भी प्रभावित हुई है और वो अपने दूसरे पायदान से खिसककर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने WTC 2025-27 का साइकिल में 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार का सामना किया है और उनका जीत प्रतिशत 75 है।
भारत और इंग्लैंड का बुरा हाल: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर टीम इंडिया और इंग्लैंड का हालत नाजुक बनी हुई है। आलम ये है कि ये दोनों ही टीमें पाकिस्तान से भी नीचे है। जान लें कि शुभमन गिल की कैप्टेंसी वाली टीम इंडिया WTC की नई साइकिल में 9 मैच खेल चुकी है जिसमें से उन्होंने सिर्फ 4 मैच जीते है। यही वज़ह उनका जीत प्रतिशत 50 से भी कम (48.15) है और वो छठे पायदान पर है। वहीं इंग्लैंड 8 मैचों में 2 जीत और 27.08 की जीत प्रतिशत के साथ सातवें पायदान पर पहुंच चुका है।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर पाकिस्तान की तो वो 2 मैचों में 1 जीत और जीत प्रतिशत 50 के साथ पांचवें पायदान पर है। इसके अलावा श्रीलंका पॉइंट्स टेबल पर चौथे, बांग्लादेश आठवें और वेस्टइंडीज नवे पायदान पर बनी हुई है।