अलग-अलग देशों में कहां देख सकेंगे IPL 2020 का लाइव टेलीकास्ट,जानें डिटेल्स

Updated: Mon, Sep 07 2020 16:31 IST
BCCI

आईपीएल के 13वें सीजन की शुरूआत 19 सितंबर से होगी और सीजन का पहला पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स तथा मुंबई इंडियंस के बीच शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। आपकों बता दें कि 56 लीग मैचों को यूएई के तीन अलग- अलग स्टेडियम पर खेला जाएगा। 24 मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा तो वही 20 मैच शेख जायेद स्टेडियम में होगा बाकी बचे हुए 12 मैचों का आयोजन शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर किया जाएगा। लीग मैच 3 नवंबर तक चलेंगे तो वहीं फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेले जाएंगे। 

आपकों बता दें कि इस बार यूएई में होने वाले मैचों के समय भारत में होने वाले आईपीएल मैचों से अलग होंगे।

यूएई में दिन वाले मैच वहां के समय के हिसाब से दोपहर 2 बजे शुरू होंगे जो भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे होगा। रात वाले मैच 6 बजे शाम में शुरू होंगे जो भारत के हिसाब से शाम 7:30 बजे होगा।

दुनिया के अलग-अलग देशों में इन टीवी चैनलों पर आईपीएल 2020 के मैचों के लाइव टेलीकास्ट होगा।

●भारत- स्टार स्पोर्ट्स नेट्वर्क(इंग्लिश, हिंदी,तमिल,तेलगु, कन्नड़ और बंगाली में कमेंट्री)

●अफगानिस्तान- एरियाना

● अफ्रीका(सब-सहारा) - सुपरस्पोर्ट

●ऑस्ट्रेलिया- फॉक्स क्रिकेट

● बांग्लादेश- चैनल 9

●ब्रूनेई एंड मलेशिया- एस्ट्रो

● कैरेबियन- स्पोर्ट्समैक्स

●होंग कोंग- पीसीसीडब्ल्यू

●यूएई एंड सऊदी अरेबिया- बीइन स्पोर्ट्स

●न्यूजीलैंड - स्काई स्पोर्ट

●यूनाइटेड किंगडम- स्काई स्पोर्ट्स

●यूएस- विलो

●श्रीलंका,नेपाल और भूटान- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

● ऑनलाइन टेलीकास्ट- डिजनी+हॉटस्टार वीआईपी 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें