कौन है अंगक्रिश रघुवंशी? 18 साल की उम्र में मचा दिया आईपीएल में तहलका

Updated: Thu, Apr 04 2024 13:56 IST
Image Source: Google

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार (3 अप्रैल) को विशाखापट्टनम में खेले गए आईपीएल 2024 के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 106 रनों से हरा दिया। इस मैच में केकेआर के लिए कई स्टार खिलाड़ियों ने परफॉर्म किया लेकिन केकेआर के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे 18 वर्षीय बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी ने तेजी से अर्धशतक बनाकर लाइमलाइट लूट ली। 

रघुवंशी ने इस मैच में दिल्ली के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। ये उनकी पारी का ही असर था कि कोलकाता ने आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। रघुवंशी को आईपीएल 2024 मिनी-ऑक्शन में कोलकाता ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था और अपने पहले ही मैच में उन्होंने ये बता दिया कि केकेआर को वो बहुत सस्ते में मिल गए। रघुवंशी इस टूर्नामेंट में अर्धशतक बनाने वाले सातवें सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए। रघुवंशी ने 27 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सुनील नारायण के साथ 104 रनों की साझेदारी करके खेल का रुख बदल दिया।

18 साल और 303 दिन की उम्र में रघुवंशी केकेआर के फ्रेंचाइजी इतिहास में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल हैं। रघुवंशी ने अपने पहले आईपीएल अर्धशतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 25 गेंदें लीं। इसके साथ ही वो केवल जेम्स होप्स से पीछे रह गए, जिन्होंने 2008 में अपने डेब्यू मैच में 24 गेंदों में अर्धशतक बनाया था और वो आईपीएल की पहली पारी में ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं।

कौन है अंगक्रिश रघुवंशी?

रघुवंशी 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में आए, जहां उन्होंने केवल 6 पारियों में कुल 278 रन बनाए और टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले रघुवंशी 11 साल की उम्र में मुंबई चले गए थे। वहां उन्होंने अभिषेक नायर और ओंकार साल्वी की देखरेख में अपना पेशेवर क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू की। अपनी ट्रेनिंग के चलते उन्हें स्थायी रूप से मुंबई में रहने का फैसला लेना पड़ा।

Also Read: Live Score

उनका ये कदम तब सही साबित हुआ जब उन्होंने मुंबई के लिए 2023-24 सीज़न के दौरान लिस्ट ए और टी-20 इवेंट में पदार्पण किया। रघुवंशी ने सीके नायडू ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी काबिलियत साबित की। उन्होंने केवल नौ मैचों में 765 रन बनाए और अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया। अब आईपीएल जैसे बड़े मंच पर उन्होंने पहले ही मैच में दिखा दिया है कि वो क्या करने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में आने वाले मैचों में वो फोकस में रहने वाले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें