कौन है Harry Singh, टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज RP Singh का बेटा, जिसने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड के लिए फील्डिंग की
Harry Singh Son Of India Cricketer Rudra Pratap Singh: इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए चार्ली बर्नार्ड, केश फोंसेका और हैरी सिंह को सब्सीट्यूट फील्डर के तौर पर टीम में शामिल किया। इन तीनों खिलाड़ियों में से हैरी ने टेस्ट मैच के पहल दिन पहले सत्र के दौरान फील्डिंग की।
20 साल के हैरी सिंह ने अभी तक फर्स्ट क्लास या टी-20 क्रिकेट नहीं खेला है। लेकिन उन्होंने लंकाशायर के लिए सात लिस्ट ए मैच खेले हैं, सभी इस साल वनडे कप के दौरान। उन्होंने इस दौरान 87 रन बनाए और दो विकेट भी हासिल किए। इससे पहले उन्होंने के लिए चार अंडर 19 टेस्ट खेले थे। 2022 में श्रीलंका के खिलाफ और 2022-23 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। जिसमें 8 पारियों में उन्होंने 31.12 की औसत से 249 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 104 रन औऱ 67 रन की पारी खेली। 2023 में वह लंकाशायर की टीम के साथ जुड़े।
हैरी सिंह के पिता रुद्र प्रताप सिंह ने 1986 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए दो वनडे मैच खेले थे और कपिल देव के साथ गेंदबाजी की शुरूआत की थी। पहले मैच में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए ते और दूसरे मैच में डीन जोन्स को आउट किया था। उन्होंने 59 फर्स्ट क्लास मैच औऱ 21 लिस्ट ए मैच खेल, ज्यादातर उत्तर प्रदेश के लिए।
मजेदार बात यह है कि भारत के लिए 21वीं सदी में एक औऱ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह खेले और वो भी घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए ही खेले। उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे औऱ 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच केले और 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
हैरी सिंह की बहन अंजलि ने भी कुम्ब्रिया के लिए लिस्ट ए क्रिकेट और लंकाशायर के लिए टी20 क्रिकेट खेला है।