कौन है पाकिस्तान का सबसे अमीर क्रिकेटर? ना बाबर, ना अख्तर और ना ही अफरीदी हैं सबसे अमीर

Updated: Mon, Jul 17 2023 15:38 IST
कौन है पाकिस्तान का सबसे अमीर क्रिकेटर? ना बाबर, ना अख्तर और ना ही अफरीदी हैं सबसे अमीर (Image Source: Google)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और शायद इसीलिए दुनियाभर के क्रिकेट फैंस भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी और उनके लाइफस्टाइल के बारे में बात करते रहते हैं। फैंस में ये जानने की उत्सुकता भी रहती है कि कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा अमीर है? आज भी हम आपको यही बताने वाले हैं कि कौन से क्रिकेटर की कमाई कितनी है और कौन सा क्रिकेटर सबसे अमीर है लेकिन फर्क सिर्फ इतना होगा कि आज हम अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के क्रिकेटर्स के बारे में बात करेंगे।

जी हां, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कई सालों में कई शानदार क्रिकेटर पैदा किए हैं। जिनमें जावेद मियांदाद से लेकर इमरान खान तक, वसीम अकरम से लेकर वकार यूनिस, शाहिद अफरीदी और इंजमाम-उल-हक से लेकर वर्तमान में बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी तक कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। जब भारतीय क्रिकेटरों से तुलना की बात आती है, तो पाकिस्तानी भी कम प्रतिभाशाली नहीं हैं लेकिन जब इन दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच सैलरी और लाइफस्टाइल की बात आती है तो दोनों देशों के क्रिकेटरों के बीच एक बड़ा अंतर है।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के कप्तान और उनके स्टार बल्लेबाज बाबर आजम, विराट कोहली की कमाई से 12 गुना कम कमाते हैं। इतना ही नहीं, पीएसएल अनुबंध, अंतरराष्ट्रीय मैचों और पीसीबी अनुबंध, कई व्यावसायिक असाइनमेंट के बावजूद, बाबर पाकिस्तान के अब तक के सबसे अमीर क्रिकेटर भी नहीं हैं। ऐसे में आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि अगर बाबर आजम पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर नहीं हैं तो आखिर वो कौन है? अगर पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी की बात करें तो उसमें शाहिद अफरीदी, वसीम अकरम या शोएब अख्तर जैसे दिग्गजों का नाम भी शामिल नहीं है।

मौजूदा समय में सबसे अमीर पाकिस्तानी क्रिकेटर की बात करें तो टॉप पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान हैं जिनकी जीवन भर की कमाई मिलाकर आज वो पाकिस्तान के सबसे अमीर पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान 70 मिलियन अमरीकी डालर की कुल संपत्ति के साथ पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं, जो 10.9 बिलियन पाकिस्तानी रुपये के करीब है। blog.siasat.pk की एक रिपोर्ट में कहा गया है, “उनकी (इमरान की) कुल संपत्ति 70 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो उन्हें पाकिस्तान का सबसे अमीर क्रिकेटर बनाती है।”

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि, जून 2021 तक, बाबर आजम देश के क्रिकेट इतिहास में सबसे अमीर पाकिस्तानी क्रिकेटरों की शीर्ष 10 सूची में भी नहीं थे। दूसरे नंबर पर 7.3 अरब पाकिस्तानी रुपए की संपत्ति के साथ शाहिद अफरीदी हैं और तीसरे नंबर पर सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक हैं, जिनकी कमाई 3.9 अरब पाकिस्तानी रुपए है। इस लिस्ट में चौथा नाम चौंकाने वाला है। मोहम्मद हफीज की सालाना कमाई 3.6 बिलियन पीकेआर है जबकि अज़हर अली की कुल संपत्ति 2.3 बिलियन पाकिस्तानी रुपये है और वो पांचवें स्थान पर हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें