Babar Azam जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने,लेकिन विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी की

Updated: Mon, Nov 24 2025 08:53 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

Pakistan vs Zimbabwe T20I Tri Series: पाकिस्तान के दांए हाथ के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने रविवार (23 नवंबर) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के मुकाबले में अर्धशतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बाबर ने 52 गेंदों में 74 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के जड़े। 

बाबर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। बाबर का 127 पारी में 38वां अर्धशतक हैं, वहीं कोहली के नाम 117 पारी में 38 अर्धशतक दर्ज हैं। 

इसके अलावा बाबर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बाबर के अब जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 पारी में 306 रन बनाए हैं। उनके बाद अहमद शहजाद हैं, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 पारी में 265 रन बनाए हैं। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 69 रन से हराकर ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी  करते हुए पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। 

मेजबान टीम के लिए बाबर के लावा साहिबजादा फरहान ने 41 गेंदों में 63 रन और फखर जमान ने 10 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए। 

इसके जवाब में जिम्बाब्वे 19 ओवर मे 126 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें टॉप स्कोरर रहे रयान बर्ल ने 49 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

पाकिस्तान के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए उस्मान तारिक ने हैट्रिक चटकाई और कुल 4 विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद नवाज ने  2 विकेट, फहीम अशरफ,मोहम्मद वसीम जूनियर और नसीम शाह ने 1-1 विकेट लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें