कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर की बात, कहा वर्ल्ड कप में ऐसी होगी टीम इंडिया जिसमें होगा एक सरप्राइज !

Updated: Wed, Jan 08 2020 14:11 IST
twitter

8 जनवरी। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम में एक सरप्राइज पैकेज हो सकता है, जो बेहतरीन तेजी और बाउंस के साथ गेंदबाजी करेगा। कोहली ने यह बात कहते हुए नवदीप सैनी की तरफ इशारा किया है, जिन्होंने श्रीलंका के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दो विकेट लिए।

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कोहली ने कहा, "आपको देखना होगा कि कौन से ऐसे गेंदबाज हैं, जो गेंदबाजी स्कील्स को लेकर समान हैं और फिर आपको एक सीनियर को चुनना होगा। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी आस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में सरप्राइज पैकेज हो सकता है जो शानदार तेजी और बाउंस से गेंदबाजी कर सकता है।"

भारत ने होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। कोहली ने प्रसिद्ध कृष्णा के तौर पर भी एक और विकल्प को चुना।

उन्होंने कहा, "प्रसिद्ध कृष्णा ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा किया है। सभी प्रारूप में इस तरह के गेंदबाज होना वाकई अच्छी बात है। विश्व कप को देखते हुए हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें