Who is Salil Arora, पंजाब के बल्लेबाज ने 39 गेंदों में ठोका T20 शतक, IPL ऑक्शन में इतना है बेस प्राइस

Updated: Fri, Dec 12 2025 16:50 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

पंजाब के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज बल्लेबाज सलिल अरोड़ा ( Who is Salil Arora) ने शुक्रवार (12 दिसंबर) को पुणे की डीवाई पाचिल अकेडमी में झारखंड के खिलाफ खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया।

सलिल ने 277.78 की स्ट्राईक रेट से 45 गेंदों में नाबाद 125 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 11 छक्के जड़े। इस दौरान सलिल ने 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह इस टूर्नामेंट में पंजाब के किसी भी बल्लेबाज द्वारा जड़ा गया तीसरा सबसे तेज शतक है। उनसे पहले अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद और 32 गेंद में शतक लगाया है।

उनके नाबाद 125 रन, अभिषेक शर्मा के 148 और शुभमन गिल के 126 रन के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इतिहास में पंजाब के लिए खेली गई तीसरी सबसे बड़ी पारी है।

सलिल ने सुशांत मिश्रा द्वारा डाले गए पारी के आखिरी औवर में तीन छक्के और एक चौका जड़ा,जिसकी बदौलत पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 235 रन का विशाल स्कोर बनाया। बता दें जब वह बल्लेबाजी करने आए तो पंजाब का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन था।

सलिल आईपीएल 2026 ऑक्शन पूल में विकेटकीपर कैटेगरी में 30 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ लिस्टेड हैं।

पंजाब के अमृतसर के सलिल ने 2024 रणजी सीज़न में अपना सीनियर क्रिकेट डेब्यू किया और बाद में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेले।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें