कौन है ये समीर मिन्हास? पाकिस्तानी बल्लेबाज ने इंडिया की धुलाई करते हुए ठोक दिए U19 एशिया कप फाइनल में 113 गेंदों में 172 रन

Updated: Sun, Dec 21 2025 16:09 IST
Image Source: Google

आईसीसी एकेडमी में भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम हार की कगार पर खड़ी है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने समीर मिन्हास के शतक की बदौलत 8 विकेट पर 347 रन बना दिए। मिन्हास ने आउट होने से पहले तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों में 172 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया।

अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। अपनी इस पारी के चलते वो सोशल मीडिया पर छा चुके हैं और हर कोई उनके बारे में ही बात कर रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये समीर मिन्हास कौन है जिसने अपनी पारी से एशिया कप के फाइनल में तहलका मचा दिया।

समीर मिन्हास का जन्म 2 दिसंबर, 2006 को मुल्तान में हुआ। समीर पाकिस्तान के एज-ग्रुप सिस्टम में लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने नेशनल अंडर-19 टीम में जगह बनाने से पहले मुल्तान रीजन अंडर-13, सदर्न पंजाब अंडर-16 और मुल्तान अंडर-19 टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। मिन्हास पहली बार अंडर-19 एशिया कप में मलेशिया के खिलाफ मैच के दौरान चर्चा में आए। अपने यूथ वनडे डेब्यू में, उन्होंने 148 गेंदों पर 177 रन की शानदार नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 चौके और आठ छक्के शामिल थे।

ये पारी उस समय अंडर-19 एशिया कप के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था, जिसे बाद में भारत के अभिज्ञान कुंडू के दोहरे शतक ने पीछे छोड़ दिया। ये यूथ वनडे में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया, जिसने 2024 में भारत के खिलाफ शाहजैब खान द्वारा बनाए गए 159 रन के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिससे मिन्हास का नाम युवा क्रिकेट रिकॉर्ड बुक में पक्का हो गया।

ये पारी 293 रन की बड़ी साझेदारी का हिस्सा थी, जो अंडर-19 वनडे इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारियों में से एक है। पाकिस्तान के लिए एक उभरते हुए टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में देखे जाने वाले मिन्हास को उनके स्वभाव और साफ-सुथरी बल्लेबाजी के लिए सराहा जाता है और उन्हें व्यापक रूप से भविष्य का संभावित स्टार माना जाता है।

Also Read: LIVE Cricket Score

दिलचस्प बात ये है कि उनके बड़े भाई अराफात मिन्हास पहले ही 2023 एशियाई खेलों में पाकिस्तान के लिए चार टी-20 मैच खेल चुके हैं और पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। ऐसे में अगर आने वाले समय में ये अंडर-19 स्टार आपको सीनियर टीम के लिए खेलता हुआ नजर आए तो बिल्कुल भी हैरानी नहीं होनी चाहिए।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें