RCB को चैंपियन बनाने वाली श्रेयंका पाटिल कौन हैं? रील्स में ठुमके लगाने से लेकर CPL में भी मचा चुकी हैं धमाल

Updated: Mon, Mar 18 2024 13:07 IST
RCB को चैंपियन बनाने वाली श्रेयंका पाटिल कौन हैं? रील्स में ठुमके लगाने से लेकर CPL में भी मचा चुकी (Image Source: Google)

 

महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आरसीबी के लिए ट्रॉफी का सूखा भी खत्म हो गया क्योंकि बैंगलोर की मेंस फ्रेंचाइजी ने 16 साल के आईपीएल इतिहास में एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है जबकि आरसीबी की महिला टीम ने दूसरे सीजन में ही खिताब जीतकर अपने फैंस को खुश होने का मौका दे दिया।

हालांकि, आरसीबी को चैंपियन बनाने में पूरी टीम ने अपना रोल निभाया लेकिन एक खिलाड़ी ऐसी भी थी जिसने ना सिर्फ फाइनल में अपना दम दिखाया बल्कि पूरे टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाज़ी से आरसीबी को आगे बनाए रखा। जी हां, हम बात कर रहे हैं 21 साल की श्रेयंका पाटिल की जिन्होंने फाइनल में 4 विकेट लेकर दिल्ली को मैच से बाहर कर दिया।

श्रेयंका पाटिल की कहानी

श्रेयंका की कहानी काफी दिलचस्प है क्योंकि उनका जन्म 31 जुलाई 2002 को कर्नाटक के बैंगलोर में हुआ था और उन्होंने बैंगलोर को ही WPL चैंपियन भी बनाया और आरसीबी फैंस के सपने को पूरा भी किया। श्रेयंका को इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का भी बहुत शौंक है और आप उनकी डांस रील्स को देखकर ये कह ही नहीं सकते कि वो एक शानदार क्रिकेटर भी हैं। श्रेयंका की रील्स पर कई मिलियन्स तक views आते हैं और अब तो उनके इंस्टा पर लगभग डेढ़ मिलियन फॉलोअर्स भी हो गए हैं। 

विराट कोहली को अपना रोल मॉडल मानने वाली श्रेयंका महिला प्रीमियर लीग 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ भी रही। उन्होंने 8 मैचों में 13 विकेट लेकर पर्पल कैप और 5 लाख रु का ईनाम जीता। इसके साथ ही श्रेयंका को इमर्जिंग प्लेयर का भी अवॉर्ड मिला। श्रेयंका ने आरसीबी के अलावा भारत के लिए भी 2 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 8 विकेट हासिल किए हैं।

Also Read: Live Score

इतना ही नहीं, श्रेयंका कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में भाग लेने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर भी हैं। श्रेयंका साल 2023 में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के लिए खेली थी। 21 साल की छोटी सी उम्र में श्रेयंका ने काफी कुछ हासिल कर लिया है और अब उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अगला सुपरस्टार भी कहा जा रहा है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो अपने स्टारडम को नई ऊंचाईयों तक ले जा पाती हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें