2nd T20I: बारिश ने डाली खलल, DLS मेथड के तहत इंडियन वूमेंस ने बांग्लादेश वूमेंस को 19 रन से दी मात

Updated: Tue, Apr 30 2024 19:40 IST
Image Source: Google

इंडियन वूमेंस ने 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश वूमेंस को DLS मेथड के तहत 19 रन से हरा दिया। इस मैच में इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। इंडिया ने पहला मैच 44 रन से अपने नाम कर लिया था।

सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंडिया का स्कोर जब 5.2 ओवर में एक विकेट खोकर 47 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया था। बारिश नहीं रुकी और भारत को जीत दे दी। DLS के तहत भारत को जीत के लिए 5.2 ओवर में 28 रन बनाने थे लेकिन उन्होंने 19 रन ज्यादा बना रखे थे। 

बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 119 के स्कोर पर लुढ़क गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज मुर्शिदा खातून ने बनाये। उन्होंने 49 गेंद में 5 चौको की मदद से 46 रन की पारी खेली। रितु मोनी ने 18 गेंद में 2 चौको की मदद से 20 रन का योगदान दिया। शोभना मोस्टोरी ने 15 गेंद में 4 चौको की मदद से 15 रन बनाये। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट राधा यादव ने अपने नाम किये। 2-2 विकेट दीप्ति शर्मा और श्रेयंका पाटिल के खाते में गए। पूजा वस्त्राकर ने एक विकेट अपने नाम किया। 

इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन दयालन हेमलता के बल्ले से निकले। उन्होंने 24 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 41* रन की पारी खेली। स्मृति मंधाना 7 गेंद में 5 रन बनाकर खेल रही थी। हेमलता और स्मृति ने दूसरे विकेट के लिए 46* (30) रन जोड़े। मारुफा अख्तर को बांग्लादेश की तरफ से एकमात्र विकेट मिला। शेफाली गोल्डन डक पर आउट  हो गयी थी। 

बांग्लादेश वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, शोभना मोस्टोरी, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), फाहिमा खातून, रितु मोनी, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, सुल्ताना खातून, मारुफा अख्तर, फरिहा त्रिस्ना। 

Also Read: Live Score

इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), सजीवन सजना, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें