सोफी शाइन की नेट वर्थ क्या है? यहां जानिए शिखर धवन की गर्लफ्रेंड से जुड़ी सारी डिटेल्स

Updated: Tue, Jan 06 2026 11:02 IST
Image Source: Google

सोफी शाइन को आज लोग ज़्यादातर पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की वजह से जानते हैं। हालांकि, धवन से जुड़ने से बहुत पहले ही सोफी ने अपने दम पर एक मजबूत और सफल प्रोफेशनल पहचान बना ली थी। उनकी पहचान केवल किसी क्रिकेटर की पार्टनर तक सीमित नहीं है, बल्कि वो खुद एक सशक्त और कामयाब कॉर्पोरेट प्रोफेशनल हैं। अब जब इस कपल की शादी की खबरें सामने आ रही हैं तो हर कोई सोफी शाइन के बारे में जानने को बेताब है तो चलिए आपको सोफी शाइन से जुड़ी हर जानकारी बताते हैं।

सोफी शाइन मूल रूप से आयरलैंड के लिमरिक शहर की रहने वाली हैं। उन्होंने पढ़ाई के बाद कॉर्पोरेट कंसल्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाया। उनके पास मार्केटिंग और मैनेजमेंट से जुड़ी डिग्रियां हैं। जिसकी वजह से उन्हें इंटरनेशनल कॉर्पोरेट दुनिया में अच्छी पहचान मिली। फिलहाल सोफी अबू धाबी में स्थित एक जानी-मानी ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विस कंपनी नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में काम कर रही हैं।

इस कंपनी में सोफी एक सीनियर पद पर हैं और सेकंड वाइस प्रेसिडेंट व प्रोडक्ट कंसल्टेंट के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। उनकी जिम्मेदारी कंपनी के प्रोडक्ट्स की स्ट्रेटेजी को बेहतर बनाना और बिजनेस ग्रोथ में योगदान देना है। आसान शब्दों में कहें तो वो कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए योजनाएं बनाने और उन्हें लागू करने का काम करती हैं।

सोफी की कमाई का मुख्य जरिया उनका कॉर्पोरेट करियर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेट वर्थ करीब 1 से 2 करोड़ रु के बीच बताई जाती है। उनकी अनुमानित मासिक कमाई लगभग 3,000 अमेरिकी डॉलर है। ये आय उनकी सीनियर लेवल की नौकरी और कुछ कंसल्टिंग प्रोजेक्ट्स से आती है। इसके अलावा, सोफी ने निजी निवेश भी किए हो सकते हैं, हालांकि इनसे जुड़ी जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है।

Also Read: LIVE Cricket Score

जहां एक तरफ सोफी की प्रोफेशनल लाइफ उनकी आर्थिक सफलता की मजबूत नींव है, वहीं शिखर धवन के साथ उनके रिश्ते के बाद उनकी पब्लिक पहचान और भी बढ़ गई है। वो सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। यहां वो अपने ट्रैवल एक्सपीरियंस, लाइफस्टाइल और निजी पलों की झलक फैंस के साथ साझा करती हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें