कौन है Thomas Draca? इटली का वो खिलाड़ी जिसने सिर्फ 4 T20I खेलकर IPL मेगा ऑक्शन में भेजा है नाम

Updated: Wed, Nov 06 2024 11:47 IST
Thomas Draca

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जाएगा जिसके लिए दुनियाभर से कुल 1574 खिलाड़ियों (1,165 भारतीय और 409 विदेशी) ने अपना नाम भेजा है। इस लिस्ट में इटली का भी एक खिलाड़ी शामिल है जिसने महज़ 4 टी20 इंटरनेशनल खेलकर ही आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड करा लिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं इटली के 24 साल के खिलाड़ी थॉमस जैक ड्रेका (Thomas Draca) की।

23 अक्टूबर, 2000 में पैदा हुए थॉमस जैक ड्रेका इटली के लिए खेलने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ हैं जिन्होंने हाल ही में 9 जून, 2024 को लक्जमबर्ग के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। वो अब तक अपने देश के लिए सिर्फ 4 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 8 विकेट चटकाए है। इस इंटरनेशनल अनुभव के साथ वो अब मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम भेज चुके हैं। खास बात ये भी है कि वो इटली के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम भेजा है।

गौरतलब है कि भले ही थॉमस जैक ड्रेका के पास इंटरनेशनल अनुभव की कमी है, लेकिन ये दाएं हाथ का गेंदबाज़ मुंबई इंडियंस के स्वामित्व वाली ILT20 फ्रेंचाइजी एमआई एमिरेट्स का हिस्सा रह चुका है। यही वजह है शायद उन्होंने आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए अपना रजिस्टर्ड किया है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल जैसे मंच पर भी उनके नाम पर बोली लगाती है या नहीं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की तो मेगा ऑक्शन से पहले उन्होंने अपने पांच खिलाड़ी रिटेन किये हैं। एमआई ने जसप्रीत बुमराह को 18 करोड़ में रिटेन किया है। वहीं सूर्यकुमार यादव और हार्दिका पांड्या को 16.35 करोड़ मे रोका है। इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ और तिलक वर्मा को 8 करोड़ में रिटेन किया है। कुल मिलाकर अब मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ऑक्शन टेबल पर 45 करोड़ के पर्स के साथ नज़र आएगी। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो किन-किन खिलाड़ियों को ऑक्शन टेबल पर टारगेट करती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें