आखिर कौन है ये विश्वराज जडेजा? 165 रनों की पारी खेलकर सौराष्ट्र को VHT के फाइनल में पहुंचाया
16 जनवरी 2026 का दिन विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा। बेंगलुरु में खेले गए सेमीफ़ाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र के ओपनर विश्वराजसिंह जडेजा ने ऐसी विस्फोटक बल्लेबाज़ी की, जिसने मैच की तस्वीर ही बदल दी। पंजाब के खिलाफ 292 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने नाबाद 165 रन बनाकर सौराष्ट्र को फाइनल में पहुंचा दिया।
राजकोट में जन्मे 27 वर्षीय विश्वराज जडेजा ने ये पारी न सिर्फ़ आक्रामक अंदाज़ में खेली, बल्कि पूरी तरह से नियंत्रण में रहकर खेली। आमतौर पर बड़े लक्ष्य के दबाव में टीमें लड़खड़ा जाती हैं, लेकिन जडेजा ने इस रन चेज़ को बेहद आसान बना दिया। उन्होंने शुरुआत से ही पंजाब के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाया और उन्हें वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
जडेजा ने महज़ 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिससे साफ हो गया कि वो इस मुकाबले को अपने अंदाज़ में खत्म करना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने पारी को संभालते हुए 74 गेंदों में शतक पूरा किया। उनकी बल्लेबाज़ी में क्लासिकल तकनीक और आधुनिक आक्रामकता का शानदार मेल देखने को मिला। उन्होंने कुल 18 चौके और तीन छक्के लगाए और अंत तक नाबाद रहे।
उनकी इस पारी की बदौलत सौराष्ट्र ने 39.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 10 से अधिक ओवर शेष रहते मुकाबला जीत लिया। इस जीत ने साबित कर दिया कि बड़े मुकाबलों में जडेजा कितने भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। मैच के दौरान जडेजा ने दो अहम साझेदारियां निभाईं। पहले कप्तान हरविक देसाई के साथ उन्होंने 172 रनों की साझेदारी की, जिसमें देसाई ने 64 रन बनाए। इसके बाद प्रेरक मांकड़ के साथ 121 रनों की नाबाद साझेदारी हुई, जिसने पंजाब की गेंदबाज़ी की उम्मीदों को पूरी तरह खत्म कर दिया।
पंजाब की ओर से अनमोलप्रीत सिंह ने शतक लगाया था, लेकिन जडेजा की पारी के सामने उनका स्कोर भी कमज़ोर नजर आया। विश्वराज जडेजा पिछले कुछ वर्षों से सौराष्ट्र टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2018 के अंत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से लगातार टीम के लिए उपयोगी योगदान देते आए हैं। हालांकि टीम में जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया जैसे बड़े नाम रहे हैं, लेकिन जडेजा अक्सर शांत रहकर मैच जिताने वाले प्रदर्शन करते आए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका फॉर्म शानदार रहा है। सेमीफ़ाइनल में 165 रन बनाने से पहले उन्होंने ग्रुप स्टेज में दिल्ली के खिलाफ 115 और गुजरात के खिलाफ 112 रनों की पारी खेली थी। ये आंकड़े साफ दिखाते हैं कि वो बड़े मौकों के खिलाड़ी हैं। अब सौराष्ट्र 18 जनवरी 2026 को फाइनल में विदर्भ से भिड़ेगा। इस सीज़न में पहले ही तीन शतक लगा चुके विश्वराज जडेजा पर सबकी निगाहें होंगी कि क्या वो फाइनल में भी ऐसा ही मैच जिताने वाला प्रदर्शन कर सौराष्ट्र को उसका तीसरा विजय हजारे ट्रॉफी खिताब दिला पाते हैं।