अगर विदर्भ और केरल के बीच रणजी फाइनल हुआ ड्रॉ, तो कौन बनेगा चैंपियन?

Updated: Sat, Mar 01 2025 11:18 IST
Image Source: Google

विदर्भ और केरल की क्रिकेट टीम इस समय नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेल रहे हैं। पहले तीन दिन का खेल खत्म होने के बाद ये फाइनल ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है लेकिन इस समय फैंस के मन में यही सवाल घूम रहा है कि अगर ये मैच ड्रॉ हो जाता है तो कौन सी टीम चैंपियन बनेगी या विनर किस तरह से निर्धारित किया जाएगा?

विदर्भ ने इससे पहले दो बार ट्रॉफी जीती है और पिछले संस्करण में ये टीम उपविजेता भी रही थी। ऐसे में अगर वो इस बार भी खिताब जीतते हैं तो ये उनका तीसरा रणजी खिताब होगा। दूसरी ओर, केरल की टीम ने इस बार इतिहास रचते हुए पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है और उसके पास अपना पहला खिताब जीतकर इतिहास रचने का मौका है।

अगर फाइनल ड्रॉ होता है तो रणजी ट्रॉफी 2024-25 कौन जीतेगा?

ये सब जानते हैं कि रणजी ट्रॉफी का फाइनल पांच दिवसीय मुकाबला है और अगर किन्हीं हालात में कोई भी टीम जीत हासिल करने में असफल रहती है और ये मैच ड्रॉ पर समाप्त होता है तो पहली पारी की बढ़त भी किसी टीम के लिए खिताब जीतने के लिए पर्याप्त है। रणजी नॉकआउट नियमों में ये साफ कहा गया है कि पहली पारी की बढ़त वाली टीम अगले दौर में पहुंच जाएगी।

ऐसे में यही नियम फाइनल पर भी लागू होता है, जहां पांच दिन के बाद मैच ड्रॉ होने पर दोनों टीमों की पहली पारी के अंत में बढ़त वाली टीम को रणजी ट्रॉफी विजेता घोषित किया जाएगा। केरल ने गुजरात पर पहली पारी में 2 रन की मामूली बढ़त के साथ फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन अब वो अपनी पहली पारी के अंत में विदर्भ से 37 रन से पीछे रह गए जिसका मतलब ये है कि अगर ये मैच ड्रॉ रहता है तो पहली पारी में 37 रनों की बढ़त के चलते विदर्भ चैंपियन बन जाएगा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच में विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 379 रन बनाए। जवाब में, केरल की टीम 342 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस तरह विदर्भ को 37 रनों की बढ़त मिल गई जो कि अंत में निर्णायक साबित हो सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें