WATCH: किसने जीता बेस्ट फील्डिंग के लिए मेडल ? इस बार फिर अनोखे तरीके से हुआ ऐलान

Updated: Mon, Oct 30 2023 13:00 IST
Image Source: Google

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मैच में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया। ये भारत की टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत है और अब टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में भी नंबर वन बन गई है। वहीं, इंग्लैंड की ये इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं हार है।

इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अलावा फील्डर्स ने भी अपना दम दिखाया और कई रन बचाए। इस मैच के बाद हर फैन ये जानना चाहता है कि आखिर किस खिलाड़ी को फील्डिंग के लिए मेडल दिया गया? तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस मैच में शानदार फील्डिंग के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल 2023 को दूसरी बार "फील्डर ऑफ द मैच" के मेडल से नवाजा गया।

हर बार की तरह इस बार भी फील्डिंग कोच टी दिलीप ने मेडल विजेता का ऐलान किया लेकिन इस बार भी नाम अनाउंस करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया गया। दिलीप ने सभी खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम से बाहर बालकनी में जाने के लिए कहा और फिर स्टेडियम की लाइट बंद कर दी गई जिसके बाद राहुल के नाम का ऐलान हुआ।जैसे ही राहुल का नाम सामने आया सभी खिलाड़ी जोश में चिल्लाकर जश्न मनाने लगे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

इसके साथ ही फील्डिंग कोच ने ईशान किशन, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और राहुल की प्रशंसा भी की। ये दूसरी बार है जब राहुल ने "फील्डर ऑफ द मैच" पदक जीता है। इससे पहले, 31 वर्षीय खिलाड़ी ने अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन के लिए ये मेडल जीता था। इस मैच में शानदार कीपिंग के अलावा राहुल ने रोहित शर्मा के साथ एक अर्द्धशतकीय साझेदारी भी की थी जिसके चलते भारतीय टीम 200 के पार पहुंचने में सफल रही थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें