संजू सैमसन क्यों छोड़ना चाहते हैं राजस्थान रॉयल्स? बताई जा रही है यह बड़ी वजह

Updated: Thu, Aug 14 2025 00:59 IST
Image Source: Google

संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स के बीच रिश्तों में दरार की खबरें लगातार तेज़ हो रही हैं। कुछ दिन पहले ही रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि सैमसन ने फ्रेंचाइज़ी से औपचारिक तौर पर रिलीज़ या ट्रेड किए जाने की मांग कर दी है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर 12 साल से टीम का अहम हिस्सा रहे कप्तान ने पिंक जर्सी उतारने का मन क्यों बना लिया।

आपको बता दें फिल्हाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टी तो नहीं है, लेकिन एक बड़ी वजह है जोस बटलर को टीम से बाहर करना माना जा रहा है। मिडिया रिपोर्ट्स का ऐसा कहना है कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले इंग्लैंड के स्टार ओपनर बटलर को रिटेन नहीं किया और उनकी जगह शिमरॉन हेटमायर को रखा। ये फैसला सैमसन को बिल्कुल रास नहीं आया।

संजू ने खुद पिछले सीज़न से पहले स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में भी यह कहा था कि, "बटलर का जाना मेरे लिए सबसे मुश्किल फैसलों में से एक था। संजू ने बताया था कि इंग्लैंड सीरीज़ के दौरान उन्होंने बटलर से डिनर पर कहा था कि मैं अब भी बह इस फैसले से उबर नहीं पाए हैं। अगर मैं आईपीएल में एक चीज बदल सकता, तो वो हर तीन साल में खिलाड़ियों को रिलीज़ करने का नियम होता।"

गौरतलब है कि बटलर ने राजस्थान के लिए 7 सीज़न में 3055 रन बनाए थे, लेकिन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें गुजरात टाइटन्स ने 15.75 करोड़ में खरीद लिया और उन्होंने इस सीजन 14 मैच में 538 रन ठोक डाले। इस बीच राजस्थान का प्रदर्शन फीका रहा और टीम प्वॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर रही और सैमसन ने 9 मैच में सिर्फ एक अर्धशतक के साथ 285 रन बनाए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बटलर विवाद के अलावा, हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ भी सैमसन के कुछ मुद्दों पर मतभेद सामने आए। हालांकि, द्रविड़ ने इन खबरों को खारिज किया था।

अब क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट्स यह कहती हैं कि राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले खुद ट्रेड की बातचीत में जुटे हैं और टीमों से संपर्क कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स से सैमसन के बदले ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा या शिवम दुबे में से किसी एक को देने की मांग रखी, लेकिन सीएसके ने तीनों नामों पर साफ इनकार कर दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसे में अगर सही डील नहीं बन पाई तो सैमसन तकनीकी रूप से आईपीएल 2026 में भी राजस्थान में रह सकते हैं, लेकिन अंदरूनी सूत्र मानते हैं कि अब ये मुश्किल है। अब देखना होगा कि ये ट्रेड सस्पेंस कहां जाकर खत्म होता है। सैमसन पिंक जर्सी में ही खेलेंगे या किसी नई टीम के लिए बल्ला घुमाते नजर आएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें