BCCI ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए रिज़र्व खिलाड़ियों के नाम क्यों नहीं बताए? यहां जानिए वजह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI ने शनिवार, 20 दिसंबर को टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अचानक से एक बार फिर भारतीय टीम का वाइस कैप्टन बदल चुका है। शुभमन गिल को स्कवॉड में जगह नहीं मिली है जिसके चलते अब वाइस कैप्टेंसी की जिम्मेदारी अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को सौंप दी गई है।
हालांकि, इस बीच, BCCI ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किसी भी रिज़र्व खिलाड़ी का नाम नहीं बताया है, जिससे फैंस थोड़े से हैरान हैं क्योंकि इससे पहले उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रिजर्व खिलाड़ियों का नाम बताया था। पिछले वर्ल्ड कप में, टीम इंडिया के पास गिल, रिंकू, खलील अहमद और आवेश खान के रूप में रिज़र्व खिलाड़ी थे लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है।
अब BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने टूर्नामेंट के लिए रिज़र्व खिलाड़ियों का नाम न बताने के पीछे की वजह बताई है। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने टीम की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "कोई स्टैंडबाय खिलाड़ी नहीं हैं क्योंकि पूरा टूर्नामेंट देश में हो रहा है और हम किसी भी खिलाड़ी को किसी भी समय बदल सकते हैं।"
गौरतलब है कि जनवरी में न्यूजीलैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी यही भारतीय टीम चुनी गई है। न्यूजीलैंड सीरीज और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड इस प्रकार है:
Also Read: LIVE Cricket Score
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)।