भरत अरुण ने उमेश यादव को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- वो जल्दी गुस्सा हो जाते हैं

Updated: Sun, Mar 05 2023 18:25 IST
Image Source: Google

35 वर्षीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच सभी को प्रभावित किया उन्हें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह टीम में खिलाया गया। अब उमेश को लेकर पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने बड़ा खुलासा किया है। पूर्व गेंदबाजी कोच का कहना है कि तेज गेंदबाज काफी गुस्सा हो जाता था। 

क्रिकबज के शो 'राइज ऑफ न्यू इंडिया' पर अरुण ने कहा, "कैसे टीम इंडिया का चयन अक्सर उमेश यादव को यह सोचने पर मजबूर कर देता था कि मैंने क्या गलत किया? लेकिन अरुण के पास बमुश्किल उनके लिए जवाब थे और इसलिए उनके पास काफी कुछ समझाने के लिए था।" भारत के पूर्व कोच का कहना है कि उमेश के ऊपर ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को ज्यादा तरजीह दी जाती थी। 

"ऐसे कई मौके आये हैं जब उमेश टीम का हिस्सा नहीं होने से निराश थे, खासकर बहुत अच्छा प्रदर्शन करने के बाद। हालांकि मुझे बहुत कुछ समझाना था क्योंकि वह मेरे पास आते और कहते, तुमने मुझे क्यों छोड़ा? मैंने क्या गलत किया? यह एक बहुत मुश्किल था क्योंकि केवल इतने ही तेज गेंदबाज हैं जिन्हें आप खेल सकते हैं जो उन्होंने किया था और उनके फॉर्म के संदर्भ में, खासकर जब शमी, बुमराह और ईशांत तेज गेंदबाज थे और हार्दिक पंड्या चौथे तेज गेंदबाज के रूप में काम कर रहे थे। जब वह टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे। उमेश अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन लगातार ड्रॉप किया जा रहा था।"

उमेश परफेक्ट टीम मैन है- भरत अरुण 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

भरत अरुण ने कहा, "कभी-कभी उन्हें इतना गुस्सा आता कि एक दिन मुझसे बात नहीं करते लेकिन फिर मेरे पास आते और कहते कि मैं समझता हूं। जब मैं उनसे बात करता हूं तब भी मैं कहता हूं, 'यदि आप गुस्सा नहीं हैं, तो आपके साथ कुछ गड़बड़ है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो आप चीजों को नर्मी से स्वीकार कर रहे हैं। उमेश शानदार थे। वह एक परफेक्ट टीम मैन है जिसे आप अपनी साइड में रखने चाहेंगे।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें