WTC फाइनल में लाबुशेन ओपनर क्यों? कॉन्स्टास को टीम से बाहर करने के पीछे की वजह जानिए

Updated: Tue, Jun 10 2025 23:23 IST
Image Source: Google

WTC फाइनल 2025 में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन देखकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि मार्नस लाबुशेन कर रहे हैं ओपनिंग और सैम कॉन्स्टास जैसे युवा ओपनर टीम से बाहर हैं। तो आखिर क्या है इसके पीछे की वजह? कप्तान पैट कमिंस ने खुद किया इसका खुलासा।

ऑस्ट्रेलिया ने 11 जून से खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ा दांव खेला है। मंगलवार 10 जून यानी WTC फाइनल से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा की और साथ में बोर्ड ने यह बताया कि अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को बतौर ओपनर उतारा गया है, जबकि युवा सैम कॉन्स्टास को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा है। ये वही कॉन्स्टास हैं जिन्होंने इस साल भारत के खिलाफ डेब्यू करते ही सभी का ध्यान खींचा था।

कप्तान पैट कमिंस ने इस फैसले को लेकर कहा कि यह पूरी तरह से अनुभव पर आधारित रणनीतिक फैसला है। उन्होंने साफ किया, “कॉन्स्टास बेहद टैलेंटेड हैं, लेकिन इतने बड़े मुकाबले में लाबुशेन का अनुभव हमारी बल्लेबाज़ी को ज्यादा मजबूती देगा।”

19 साल के कॉन्स्टास ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन श्रीलंका दौरे के बाद से उन्हें लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। इस बार भी उन्हें बाहर बैठाया गया, हालांकि कमिंस ने भरोसा जताया कि उनका टेस्ट करियर अभी लंबा है और मौके जरूर मिलेंगे।

इस बीच लाबुशेन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है, जो आमतौर पर मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं। ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि उनका अनुभव और तकनीक, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के खिलाफ टीम को मजबूत शुरुआत दिला सकेगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, बेउ वेबस्टर, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), पैट कमिंस(कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें