चैंपियंस ट्रॉफी 2025: कराची स्टेडियम में भारत का झंडा क्यों नहीं दिखा? PCB ने दी सफाई

Updated: Mon, Feb 17 2025 18:13 IST
Image Source: Google

कराची के नेशनल स्टेडियम में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का झंडा नहीं दिखने पर विवाद खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बाकी टीमों के झंडे तो नजर आए, लेकिन भारतीय तिरंगा गायब था। इस पर फैंस ने सवाल उठाए और कई लोग मानने लगे कि शायद भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है, इसलिए झंडा नहीं लगाया गया।

PCB ने क्या कहा?
इस विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सफाई दी। PCB ने बताया कि ICC की गाइडलाइन्स के मुताबिक, स्टेडियम में सिर्फ चार झंडे ही लगाए जाएंगे— ICC, PCB, और उस दिन खेलने वाली दोनों टीमें। इसलिए भारत का झंडा वहां नहीं था, क्योंकि भारत के मैच कराची में नहीं बल्कि दुबई में होने हैं।

भारत और पाकिस्तान क्यों नहीं खेल रहे एक-दूसरे के देश में?

भारत को अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने हैं, क्योंकि भारतीय सरकार ने पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी। इसी वजह से BCCI और PCB ने ICC से समझौता किया कि दोनों टीमें एक-दूसरे के देश में नहीं खेलेंगी और न्यूट्रल वेन्यू तय किए जाएंगे। इसी कारण पाकिस्तान की महिला टीम भी इस साल महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारत नहीं जाएगी और 2026 टी20  वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की पुरुष टीम भी भारत का दौरा नहीं करेगी।

भारत और पाकिस्तान ने 2012-13 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली। आखिरी बार पाकिस्तान 2016 टी20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आया था। वहीं, भारत ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें कब भिड़ेंगी?
अब पाकिस्तान 19 फरवरी को कराची में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी को पहला मैच खेलेगा। वहीं, भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा। सबसे बड़ा मुकाबला 23 फरवरी को होगा, जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें