WI vs AUS: स्टार्क के सामने बौने साबित हुए वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया को 133 रनों से मिली जीत

Updated: Wed, Jul 21 2021 09:48 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच बारबाडोस के मैदान पर खेले गए पहले 3 वनडे मैचों के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस के आधार पर 133 रनों से हराया। इस मैच को दोनों ही टीमों के लिए 49-49 ओवरों का किया गया था।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही और पहले ओपनिंग बल्लेबाजों ने 51 रन जोड़े। जोश फिलिप 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम के लिए कप्तान एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जमाए। इसके अलावा ऑलराउंडर एश्टन टर्नर ने 49 रनों की उपयोगी पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 49 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए। डकवर्थ लुईस के आधार पर वेस्टइंडीज को 257 रनों का लक्ष्य मिला।

257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और जो शून्य पर उनके विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ वो अंत तक नहीं रुका और पूरी टीम 26.2 ओवरों  में 123 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम के लिए कप्तान कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 56 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया और टीम लक्ष्य से 133 रन दूर रह गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने 5 विकेट तो वही जोश हेजलवुड ने 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा एडम जाम्पा और मिशेल मार्श के खाते में एक-एक विकेट गया।

5 विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज को हार के कगार पर भेजने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज  गेंदबाज मिशेल स्टार्क को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें