WI vs ENG 3rd Test: 67 पर रन गिरे 7 विकेट फिर साकिब महमूद और जैक लीच ने मचाया धमाल,इंग्लैंड को पहुंचाया 200 के पार

Updated: Fri, Mar 25 2022 09:22 IST
WI vs ENG 3rd Test: 67 पर रन गिरे 7 विकेट फिर साकिब महमूद और जैक लीच ने मचाया धमाल,इंग्लैंड को पहुंच (Image Source: Twitter)

West Indies vs England 3rd Test: नंबर 11 के बल्लेबाज साकिब महमूद (Saqib Mahmood) और नंबर 10 के बल्लेबाज जैक लीच (Jack Leach) की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने ग्रेनेडा में खेले जा रहे तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 204 रन बनाए। इंग्लैंड ने अपने 9 विकेट सिर्फ 114 रन पर हीं गंवा गिए थे। लेकिन इसके बाद महमूद औऱ लीच ने मिलकर दसवें विकेट के लिए 218 गेंदों में रिकॉर्ड 90 रनों की साझेदारी की। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

टॉस हारकर बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड की शुरूआथ खराब रही औऱ 23 रन के कुल स्कोर पर जैक क्रॉली के रूप में टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद विकेटों की पतझड़ शुरू हो गई। इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम के टॉप 7 बल्लेबाजों में ओपनर एलेक्स लीस (31 रन) के अलावा कोई औऱ दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। निचले क्रम में क्रिस वोक्स ने 25 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के 7 विकेट सिर्फ 67 रन पर ही गिए गिए थे।  

इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद 118  गेंदों में 49 रन बनाए, वहीं लीच ने 141 गेंदों में नाबाद 41 रन की पारी खेली। जिसके चलते इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार पहुंचा। 

वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा केमार रोच, काइल मेयर्स, अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट और जर्मेन ब्लैकवुड ने एक विकेट अपने खाते में डाला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें