WI vs NZ: वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे विलियमसन, टॉम लाथम करेंगे टीम की कप्तानी
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बेसिन रिजर्व मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। वह अपनी गर्भवती पत्नी के पास रहेंगे इसलिए इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। टीम के कोच गैरी स्टेड ने गुरुवार को कहा कि टॉम लाथम टीम की कप्तानी करेंगे और विलियमसन की जगह युवा बल्लेबाज विल यंग तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
स्टफ डॉट को डॉट एनजेड की रिपोर्ट के मुताबिक, विलियमसन की पत्नी साराह इसी महीने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
स्टेड ने कहा, "यह फैसला हमने उनके और साराह के हित को देखते हुए लिया है।"
कोच ने कहा, "विलियमसन पहले इंसान नहीं हैं जो बच्चे के जन्म के कारण टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। हमारी शुभकामनाएं साराह और विलियम्सन के साथ हैं। हम इस बात को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि मां और बच्चे का अच्छे से ख्याल रखा जाए।"
पहले टेस्ट में यंग ने पदार्पण किया था और सिर्फ पांच रन बनाए थे। वहीं विलियमसन ने 251 रनों की पारी खेल कर टीम को वेस्ट इंडीज के खिलाफ पारी और 134 रनों से जीत दिलाई थी।