OMG केकेआर का चौंकाने वाला फैसला, इस दिग्गज को बनाया कप्तान

Updated: Sun, Mar 04 2018 13:30 IST

मुंबई, 4 मार्च | भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का कप्तान चुना गया है। फ्रेंचाइजी ने रविवार को स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारण कर इसकी घोषणा की। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

कोलकाता टीम ने जनवरी में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में 32 वर्षीय कार्तिक को 7.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

रोबिन उथप्पा भी कोलकाता टीम की कप्तानी की रेस में शामिल थे। उन्हें टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। 

कार्तिक ने कहा, "कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व करना एक सम्मान की बात है। यह आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है और मैं इस नई चुनौती के लिए उत्साहित हूं। मैं टीम के लिए उत्साहित हूं, जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ी शामिल हैं। मैं कोलकाता टीम और उनके प्रशंसकों के प्रतिनिधित्व में कोई कमी नहीं छोड़ूंगा।"

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

कार्तिक घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। उनके नेतृत्व में टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2009-10 सीजन का खिताब जीता। कार्तिक ने पिछले साल आईपीएल में गुजरात लॉयंस की टीम के लिए खेला था। उन्होंने 361 रन बनाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें