बचकानी गेंद पर आउट हुए युवी, अगले मैच से बाहर होने के आसार

Updated: Thu, Jun 08 2017 19:17 IST

8, जून, ओवल (CRICKETNMORE)। ओवल में खेले गए मैच में भारत ने श्रीलंका के सामने 322 रन का लक्ष्य रखा। भारत के तरफ से धवन 125, रोहित 78 औऱ धोनी 63 रन बनाकर आुट हुए। लाइव स्कोर

युवराज सिंह आज श्रीलंका के खिलाफ कोई कमाल नहीं कर पाए और केवल 7 रन बनाकर आउट हुए। युवराज सिंह को स्पिनर असेला गुणरत्ने की गेंद पर चकित रहकर बोल्ड आउट हो गए। लाइव स्कोर

 असेला गुणरत्ने ने युवी को अपनी चकमा देने वाली गेंद पर आउट किया। युवी को उनकी गेंद समझ में नहीं आई और गेंद को रोकने में असफल रहे और गेंद बैट से टकराने के विकेट पर जा लगी और आउट हो गए। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

देखिए कैसे युवराज हुए आउट और हैरत में रह गए फैन्स  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

वीडियो

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें