Abhishek Sharma Record: भारत के युवा स्टार अभिषेक शर्मा टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने से बस एक कदम दूर हैं। साल 2025 में उनका बल्ला जमकर बोला है और अब वह विराट कोहली के 9 साल पुराने बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में उनके पास यह उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है।

Advertisement

टी20 क्रिकेट में साल 2025 भारत के युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के नाम रहा है। इस फॉर्मेट में उन्होंने अब तक खेले गए 39 मैचों में 1533 रन बना लिए हैं और वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 रन( इसमें आईपीएल भी शामिल है) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बनने से सिर्फ 87 रन दूर हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने साल 2016 में 1614 रन बनाए थे।

Advertisement

खास बात यह है कि अभिषेक के पास अभी भी तीन मुकाबले बाकी हैं, क्योंकि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज जारी है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाना है, जहां अभिषेक के पास रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका रहेगा।

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़:

  • विराट कोहली (2016) – 1614 रन
  • अभिषेक शर्मा (2025) – 1533 रन
  • सूर्यकुमार यादव (2022) – 1503 रन
  • सूर्यकुमार यादव (2023) – 1338 रन

साल 2025 में अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 3 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और एशिया कप 2025 जीत में उनकी अहम भूमिका रही। कई मौकों पर उन्होंने टीम इंडिया को अपने दम पर जीत भी दिलाई है।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज की शुरुआत उनके लिए खास नहीं रही। पहले दो मुकाबलों में वह 17-17 रन बनाकर आउट हो गए हैं और भारत ने अब तक एक मैच जीता है, जबकि एक में हार मिली है। अब सभी की नजरें तीसरे टी20 पर होंगी कि क्या अभिषेक इस मैच में फॉर्म में लौटकर विराट कोहली का यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं।

Advertisement

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार