इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान टीम में सरफराज अहमद की जगह ये खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग
लाहौर, 22 जून| पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ का मानना है कि आगामी इंग्लैंड दौरे पर पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के लिए बैंच पर बैठना मुश्किल चुनौती होगी। सरफराज को इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की 29 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। कोच मिस्बाह उल हक ने कहा है कि सरफाज मौजूदा विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के बाद विकल्प के रूप में दूसरे विकेटकीपर होंगे।
क्रिकेट पाकिस्तान ने लतीफ के हवाले से कहा, " सरफराज टी 20 में पाकिस्तान की पहली पसंद होंगे और टेस्ट में वह दूसरे। टेस्ट में रिजवान का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है, इसलिए मुझे नहीं लगता है कि टेस्ट में रिजवान की जगह सरफराज को मौका मिल सकता है।"
उन्होंने कहा, " देश के लिए चैंपियंस टॉफी जीतना और फिर से तीन-चार साल तक पाकिस्तान का नेतृत्व करने के बाद सरफराज के लिए बैंच पर बैठना मुश्किल चुनौती होगी। हालांकि यह असंभव नहीं है, और मुझे उम्मीद है कि इस मुश्किल काम पर विजय पाने के लिए वह लड़ेंगे।"