भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले ENG की कप्तान बोली ,वर्ल्ड कप में ऐसा होना शर्म की बात

Updated: Wed, Mar 04 2020 19:54 IST
Heather Knight (Twitter)

सिडनी, 4 मार्च | इंग्लैंड टीम की कप्तान हीथर नाइट का मानना है कि महिला टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अगर बारिश होती है और इससे मैच रद्द हो जाता है तो यह टूर्नामेंट के लिए शर्म की बात होगी। वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है।

मैच के दिन हालांकि भारी बारिश होने की संभावना है। सेमीफाइनल में रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है इसलिए बारिश का होना मैच के लिहाज से अच्छा नहीं होगा।

इसी दिन आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी सेमीफाइनल खेला जाना है। अगर बारिश के कारण सेमीफाइनल रद्द होते हैं तो भारत और दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंचेगी क्योंकि दोनों अपने-अपने ग्रुप पर शीर्ष पर थीं।

बीबीसी ने नाइट के हवाले से लिखा, "अगर दोनों सेमीफाइनल नहीं हो पाते हैं तो यह टूर्नामेंट के लिए बुरी खबर होगी। इस तरह की स्थिति में रिजर्व डे काफी उपयोगी होते और यह टूर्नामेंट के लिए शर्म की बात है।"

उन्होंने कहा, "हमने सुबह ही देखा, नियम पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी यही हैं। अगर ऐसा होता है तो यह काफी शर्म की बात होगी और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि इसे बदलने का दबाव भी होगा।"

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने अंतिम पलों में सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखने की बात अपील की थी जिसे खारिज कर दिया गया है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें