राजस्व हासिल करने के लिये नयी रणनीतियां बनाएयेंगे- श्रीनिवासन

Updated: Mon, Feb 09 2015 13:27 IST

चेन्नई, 17 जुलाई (हि.स.) । नवनियुक्त आईसीसी चेयरमैन एन. श्रीनिवासन ने कहा कि खेल की संचालन संस्था राजस्व हासिल करने के लिये नयी रणनीतियां बनाएगी। जिसका लक्ष्य क्रिकेट प्रेमी जनता को फिर से स्टेडियम में लाना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि एसोसिएट देशों को उनके प्रदर्शन का पर्याप्त इनाम मिलना चाहिए और उन्हें शीर्ष देशों के साथ खेलने का मौका मिलना चाहिए। श्रीनिवासन तमिलनाडु क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ‘हाई टी’ के दौरान बोल रहे थे।

इस कार्यक्रम में बीसीसीआई की अन्य इकाईयों जैसे कि मुंबई, झारखंड, बंगाल, गोवा, आंध्र, हैदराबाद, हरियाणा, कर्नाटक और केरल के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। महाराष्ट्र, विदर्भ, असम और त्रिपुरा क्रिकेट संघों के प्रतिनिधि हालांकि इसमें शामिल नहीं हुए। इसका आयोजन श्रीनिवासन गुट ने टीएनसीए में फिर से सत्तारूढ़ होने और उनके आईसीसी के शीर्ष पद पर काबिज होने के उपलक्ष में किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें