हार के बाद किंग्स XI पंजाब के कप्तान केएल राहुल बोले,अतिरिक्त गेंदबाज को लेकर कोच से चर्चा करूंगा

Updated: Fri, Oct 02 2020 14:36 IST
KL Rahul KXIP (Image Credit: BCCI)

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने गुरुवार को कहा कि वह टीम प्रबंधन के साथ अतिरिक्त गेंदबाजो को खेलने को लेकर चर्चा करेंगे। राहुल ने यह बयान मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार को मिली 48 रनों से हार के बाद दिया है। 

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। 

राहुल ने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं घबराया हूं लेकिन हां, निराशा है। हमने गलतियां की ओर अब यह जरूरी है कि हम मजबूती से वापसी करें।"

उन्होंने कहा, "नई गेंद से विकेट अच्छी लग रही थी। नहीं पता कि वह कब धीमी हुई। एक और गेंदबाज का विकल्प अच्छा होता। एक ऑलराउंडर जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सके। कोच के साथ बैठ कर तय करेंगे कि अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेलें या नहीं।"

किंग्स इलेवन पंजाब अपना अगला मैच रविवार (4 अक्टूबर) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी 

क्लिक करें: तस्वीरें के जरिए देंखें IPL 2020 के सबसे बेहतरीन पल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें