क्या जोफ्रा आर्चर की होगी प्लेइंग इलेवन में एंट्री ? सुनिए इंग्लैंड के कोच का जवाब

Updated: Sun, Oct 22 2023 16:03 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में टीम को शर्मनाक हार तो मिली ही साथ ही उनके तेज़ गेंदबाज रीस टॉप्ली भी चोटिल हो गए और अब उनका बाकी के वर्ल्ड कप में खेलना संदिग्ध है। ऐसे में अब क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या टॉप्ली की जगह जोफ्रा आर्चर प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं ?

अब इस सवाल का जवाब इंग्लैंड के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट ने दिया है। मॉट ने टॉप्ली की चोट पर बोलते हुए कहा है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली का 2023 विश्व कप के बाकी बचे मैचों में खेलना संदिग्ध है। वहीं, मॉट ने ये भी पुष्टि की है कि जोफ्रा आर्चर की चोट के इतिहास को देखते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में चयन के लिए नहीं देखा जाएगा।

इंग्लैंड की 229 रनों से हार के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए मॉट ने कहा कि वो टॉप्ली के एक्स-रे का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम अभी भी टॉप्ली का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ये काफी हद तक एक दरार की तरह दिख रहा है। ये शुरुआती निदान है, लेकिन हम एक्स-रे का इंतजार करेंगे। जोफ (आर्चर) के चयन पर विचार नहीं किया जाएगा। वो इस टूर्नामेंट के अंतिम अभियान में नहीं खेलेंगे।"

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में टॉप्ली सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम और डेविड मिलर को आउट किया था। वहीं, अगर आर्चर की बात करें तो उन्हें शुरुआती 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में भेजने का फैसला किया। उन्होंने मार्च के बाद से इंग्लैंड के लिए नहीं खेला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें