क्या इंग्लैंड में इंग्लैंड को हरा पाएगी टीम इंडिया

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

नई दिल्ली 23, जून (हि.स.)। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए रवाना हो चुकी है, मगर अब सवाल यह खडा होता है कि क्या यह टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर उसे हराने में कामयाब हो पाएगी। 2011 में इंग्लैड टैस्ट दौरे के मुकाबले धोनी की टीम इस बार पूरी तरह बदली-बदली नजर आ रही है। 2011 इंग्लैड टैस्ट सीरीज में इंडिया टीम 0-4 की शर्मनाक हार से वापस आई थी। अब देखना यह है 2014 में आगे क्या होगा।

साल 2011 जुलाई में चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हुई थी। टीम में उस वक्त एक से बढ़कर एक धुरंधर थे जिनका विंश्व क्रिकेट में काफी नाम था। धौनी की कप्तानी में उस वक्त टीम में दुनिया के महानतम बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर थे, इनके अलावा राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी टीम की बल्लेबाजी की कमान संभाले हुए थे। दूसरी तरफ टीम में गेंदबाजी की कमान अनुभवी जहीर खान और हरभजन सिंह के हाथों में थी मगर परिणाम क्या हुआ सबको पता है। टीम इंडिया को इस सीरीज में शर्मनाक 0-4 से हार का सामना करना पड़ा।

अगर बात साल 2014 में रवाना टीम की करे तो सवाल यही उठता है कि इस बार टीम का क्या होगा। टीम में सिर्फ तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके पास इंग्लैंड दौरे का अनुभव है। कुछ तो ऐसे हैं जिन्होंने भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच तो खेले हैं मगर उनके पास इंग्लैंड के वातावरण में खेलने का अनुंभव नहीं है और ज्यादातर खिलाड़ी ऐसे हैं जो ना इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं और उनका ये पहला दौरा है। इन सभी आकडों से बस यही अनुमान लगाया जा रहा है कि इतिहास दुबारा ना जवा हो जाए...?
 
टीम इंडिया को इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में 196 रन से, दूसरे टेस्ट में 319 रन, तीसरे टेस्ट में पारी और 242 रन और चौथे टेस्ट में पारी और 8 रन से हराया था।
 
हिन्दुस्थान समाचार/रमन/गोविन्द

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें