Champions Trophy वाला रोल दोहराएंगे KL राहुल? DC कर सकता है मिडिल ऑर्डर में ट्राय

Updated: Wed, Mar 19 2025 00:00 IST
Champions Trophy वाला रोल दोहराएंगे KL राहुल? DC कर सकता है मिडिल ऑर्डर में ट्राय
Image Source: X

दिल्ली कैपिटल्स (DC) इस बार IPL 2025 में कुछ नई रणनीतियों के साथ उतर सकती है। TOI रिपोर्ट्स की मानें तो टीम मैनेजमेंट KL राहुल को बतौर ओपनर नहीं, बल्कि मिडिल ऑर्डर में आज़माने पर विचार कर रहा है। Harry Brook के अचानक IPL से बाहर होने के बाद फ्रेंचाइज़ी को मिडिल ऑर्डर में भरोसेमंद बल्लेबाज़ की तलाश है। ऐसे में DC राहुल को इस रोल में फिट करना चाहती है।

KL राहुल का रिकॉर्ड बतौर ओपनर शानदार रहा है। IPL में उन्होंने 4183 रन बनाए हैं, जिनमें 4 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। लेकिन मिडिल ऑर्डर में IPL में उनका अनुभव बेहद सीमित रहा है। नंबर 3 से 6 के बीच उन्होंने सिर्फ 24 पारियां खेली हैं, जिसमें उनका औसत और स्ट्राइक रेट ओपनिंग जितना प्रभावशाली नहीं रहा।

इंटरनेशनल क्रिकेट में निभाई है मिडिल ऑर्डर की भूमिका
हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में KL राहुल ने मिडिल ऑर्डर में शानदार परफॉर्मेंस दी है। खासकर टेस्ट और वनडे क्रिकेट में, वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए सफल रहे हैं। हाल ही में ICC Champions Trophy में उन्होंने नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करते हुए मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी, जिसने DC को यह दांव खेलने की प्रेरणा दी हो सकती है।

राहुल ने भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी निभाई है और टीम को बैलेंस देने का काम किया है। ऐसे में DC को लग रहा होगा कि वह इस भूमिका में भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

Faf du Plessis को टीम का वाइस-कैप्टन बनाया गया है और उनके ओपनिंग करने की संभावना है। उनके साथ Jake Fraser-McGurk भी ओपनिंग कर सकते हैं। ऐसे में Abhishek Porel को नंबर 3 पर उतारने का प्लान है। ऐसे राहुल को मिडिल ऑर्डर में फिट करना फ्रेंचाइज़ी की मजबूरी लग रही है। लेकिन सवाल यह है कि KL राहुल जैसी तकनीकी बल्लेबाज़ी करने वाले खिलाड़ी को मिडिल ऑर्डर में डालना सही होगा?

राहुल  IPL में आमतौर पर नई गेंद के साथ बल्लेबाज़ी करने के आदी हैं, जहां फील्डिंग पाबंदियां होती हैं और वह तेजी से रन बना सकते हैं। लेकिन मिडिल ऑर्डर में हालात बदल जाते हैं। गेंद पुरानी होती है, स्पिन ज्यादा देखने को मिलती है और स्ट्राइक रोटेट करना ज्यादा अहम हो जाता है। 

Delhi Capitals के लिए ये बड़ा रिस्क हो सकता है। KL राहुल के पास अनुभव जरूर है, लेकिन उन्हें जिस रोल में फिट किया जा रहा है, वो उनके कम्फर्ट ज़ोन से काफी अलग है। अगर ये दांव चलता है, तो DC को एक मजबूत मिडिल ऑर्डर मिल सकता है। वरना टीम को नुकसान भी हो सकता है। राहुल के खेल में ये बदलाव कितना असरदार होगा, यह देखना दिलचस्प रहेगा।

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वाड
केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मिशेल स्टार्क, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंता चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें