सिर्फ धोनी-रैना नहीं बल्कि उनके साथ ये स्टार भारतीय खिलाड़ी भी IPL को कह सकता है अलविदा

Updated: Fri, Oct 08 2021 13:10 IST
Will like to serve Indian cricket or IPL team, Harbhajan Singh hints at coaching role after KKR stin (Image Source: Google)

आईपीएल 2021 अपने आखिरी पड़ाव पर है। अगले साल 2022 में मेगा ऑक्शन होगा जहां सभी फ्रैंचाइजी अपनी-अपनी टीम को नई दिशा और नई ऊर्जा के साथ मैदान पर लाने के बारे में सोचेगी। अगले साल कई भारतीय तथा विदेशी दिग्गज आईपीएल को हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं।

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हरभजन लगातार 14 सीजन तक आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। पहले मुंबई इंडियंस के लिए, फिर चेन्नई सुपर किंग्स और आईपीएल 2021 में वो केकेआर का हिस्सा रहे हैं। उनको आईपीएल 2021 की नीलामी में केकेआर ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच के दौरान हरभजन सिंह ने बातों -बातों में यह ईशारा कर दिया कि वो इस साल अपना आखिरी आईपीएल खेलेंगे।

ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स से आखिरी लीग के मैच के दौरान बातचीत करते हुए भज्जी ने कहा,"क्रिकेट मेरे जिंदगी में हुआ आज तक का सबसे बेहतरीन चीज है। मैं चाहता हूं कि मैं आईपीएल और इंडियन क्रिकेट को किसी भी तरह से अपनी सेवा देता रहूं चाहे वो मेंटर के तौर पर या कोचिंग या फिर किसी भी तौर पर जैसे मैं टीम की सहायता कर सकता हूं।"

भज्जी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है लेकिन वो साल 2016 के बाद से भारत के लिए एक भी मैच में खेलते हुए नजर नहीं आए हैं। इस सीजन भी केकेआर की टीम ने उनको तीन मैचों में शामिल किया जहां वो फेल रहे और एक भी विकेट चटकाने में विफल रहे।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और साथ ही सीएसके में धोनी के साथी खिलाड़ी सुरेश रैना भी अगले साल आईपीएल को अलविदा कह सकते हैं। धोनी और भज्जी ने पहले ही इस बात की ओर इशारा कर दिया है कि वो शायद ही अगले आईपीएल में खेले। दूसरी तरफ रैना की बात करे तो उन्होंने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और साथ ही वो कोई घरेलू मैच भी नहीं खेल रहे हैं। इसके कारण रैना का फॉर्म में बेकार चल रहा है और वो टीम के लिए रन बनाने में कामयाब नहीं हो रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें