न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को झटका, ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज से बाहर हुए 3 स्टार खिलाड़ी, सैंटनर की भी होगी सर्जरी
New Zealand vs Australia T20I 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर की शुरूआत में घर में होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स और फिन एलन इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार (26 अगस्त) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
स्कैन से ओ'रूर्के की पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है, जिसके कारण वह कम से कम तीन महीने तक मैदान से बाहर हो गए हैं। ओ’रूर्के को यह चोट इस महीने की शुरुआत में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान लगी थी। अब दोबारा जांच से पहले उन्हें स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग प्रोग्राम से गुजरना होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के अलावा वह अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ और नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।
वहीं फिलिप्स कमर की चोट से उबर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें ज़िम्बाब्वे सीरीज़ से बाहर होना पड़ा था। एक महीने बाद उनकी स्थिति का फिर से आकलन किया जाएगा। जबकि एलन अपने दाहिने पैर की सर्जरी के बाद लगभग तीन महीने के लिए बाहर हो गए हैं।
इसके अलावा लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान और ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर की फिटनेस ने भी चिंता बढ़ा दी है। द हंर्डेड खेलने के दौरान सैंटनर को ग्रोइन में दर्द महसूस हुआ था, जिसके बाद वह वापस न्यूजीलैंड लौट आए। सैंटनर को पेट की सर्जरी से गुजरना होगा, जिसमें ठीक होने में लगभग एक महीने का समय लगेगा। ऐसे में देखना होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 अक्टूबर से शुरू होन वाली सीरीज के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं।
Also Read: LIVE Cricket Score
हालांकि एक अच्छी खबर भी है, तेज गेंदबाज बेन सियर्स की साइड स्ट्रेन की चोट ठीक हो गई है औऱ वह घरेलू सीजन में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।