क्या ड्रॉप होंगे बाबर आज़म ? पिछली 16 टेस्ट पारियों में नहीं लगा है अर्द्धशतक
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले शायद ही किसी पाकिस्तानी फैन या पाकिस्तान खिलाड़ी ने सोचा होगा कि वो ये सीरीज 0-2 से हारने की कगार पर होंगे। जी हां, दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच तक पाकिस्तान की हालत बहुत पतली नजर आ रही है और वो दूसरी पारी में 117 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा चुके हैं और यहां से उन्हें ये टेस्ट मैच जीतने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत होगी।
पाकिस्तान की इस हालत के लिए कई स्टार खिलाड़ी भी जिम्मेदार हैं और उनमें सबसे पहला नाम बाबर आज़म का आता है क्योंकि बाबर से इस सीरीज में फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने फैंस और अपनी टीम को इस सीरीज में भी दग़ा ही दिया। इस पूरी सीरीज में खेली गई चार पारियों में बाबर के बल्ले से सिर्फ 64 रन निकले।
इतना ही नहीं बाबर ने पिछली 16 टेस्ट पारियों में एक भी अर्द्धशतक नहीं लगाया है। ऐसे में अब ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या बाबर आज़म को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया जाना चाहिए क्योंकि वो इतने बुरे दौर से गुजर रहे हैं कि फॉर्मैट कोई भी हो लेकिन उनके बल्ले से अर्द्धशतक भी नहीं निकल रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि बाबर की जगह किसी युवा खिलाड़ी को ट्राई करना चाहिए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बाबर की टेस्ट फॉर्मैट में कप्तानी पहले ही जा चुकी है और अगर अब उनकी जगह भी चली जाती है तो ये बाबर के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा। वहीं, अगर पाकिस्तान की टीम ये दूसरा टेस्ट मैच भी हार जाती है तो बांग्लादेश के खिलाफ अपने ही घर में 0-2 से टेस्ट सीरीज हारना शायद फैंस और मैनेजमेंट को रास नहीं आएगा और फिर पीसीबी को भी कई फेरबदल करने पड़ेंगे।