VIDEO : कैच तो होते रहेंगे, लेकिन इस Effort को देखिए और सलाम करिए
Big Bash League 2021-22: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेले गए मैच में हरिकेंस के खिलाड़ी विल पार्कर ने फिटनेस और फील्डिंग का ऐसा नमुना पेश किया है, जिसे देखकर अपनी फील्डिंग के लिए मशहूर खिलाड़ी भी खड़े होकर ताली बजाने में बिल्कुल नहीं हिचकिचाएंगे।
दरअसल शुक्रवार 21 जनवरी को बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मैच खेला गया। जहां विल पार्कर ने फील्डिंग करते हुए एक हाथ से हैरतगेज 'सुपरमैन कैच' कैच पकड़ा। विल पार्कर का ये कैच बॉउंड्री रोप के बिल्कुल पास आया था, जिस वजह से जब वो हवा में कैच पकड़ने के बाद जमीन पर लैंड हुए तो सीधा बॉउंड्री पर जा टकराए जिस वजह से बल्लेबाज को छह रन मिले। हालांकि इसके बावजूद जिसने भी ये कैच देखा उसका मुंह खुला का खुला रह गया।
विल पार्कर का ये कैच एडिलेड स्ट्राइकर्स की इनिंग के 13 ओवर की तीसरी बॉल पर आया। ये बॉल डार्सी शॉर्ट ने फेंकी थी, जिसे बल्लेबाजी कर रहे मैथ्यू शॉर्ट ने उठाकर खेल दिया। हालांकि मैथ्यू शॉर्ट इस सही तरीके से टाइम नहीं कर पाए थे, जिस वजह से शॉर्ट में बॉउंड्री के बाहर जाने की ताकत नहीं थी। इसी का फायदा उठाते हुए विल पार्कर ने बॉल को कैच करने की कोशिश की और शानदार तरीके से बॉल को हवा में ही पकड़ भी लिया था, लेकिन वो इस बॉल को बॉउंड्री के अंदर रख पाने में कामियाब नहीं रहे।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
मैच में स्ट्राकर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेटो के नुकसान पर 188 रन बनाए थे। टीम के लिए मैथ्यू शॉर्ट ने ताबड़तोड़ 89 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद हरिकेंस की टीम टारगेट का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में ही 166 रनों पर ऑल आउट हो गई। स्ट्राइकर्स की टीम ने 22 रनों से ये मैच जीत लिया।